राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची भाजपा
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर प्रदेश में सियासत घमासान तेज हो गई है। भाजपा नेता लगातार राहुल के बयान पर पलटवार कर रहे है। इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कृत्य देशद्रोही की श्रेणी में आता है। उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर का आवेदन देने के बाद वी डी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का कृत्य देशद्रोही की श्रेणी में आता है। उन्होंने भारत का अपमान किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की है। आज पूरे प्रदेश में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे। जहां उन्होंने भारत, चीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानबाजी की थी। जिसके बाद देश की राजनीति गरमा गई। भाजपा के नेता लगातार हमला बोल रहे है।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हिन्दी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। रक्तदानताओं को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में देश-प्रदेश में मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में भाजयुमो मानव कल्याण की भावना को आगे रखकर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है, ताकि नौजवानों में रक्तदान का भाव जागृत हो और वह इससे प्रेरित हो सके, क्योंकि रक्तदान करके एक व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। इसलिए कहा भी जाता है रक्तदान यानी सबसे बड़ा महादान।