लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री ने जमा की राशि
कालापीपल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा यादव ने कहा, कि किसानों के लिए सरकार निरंतर काम करेगी। हर एक गांव में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाएंगे। प्रदेश की सिंचाई क्षमता 48 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर एक लाख हेक्टेयर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की बहनें हर माह रक्षाबंधन पर्व मना रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला, युवा, किसान एवं गरीब, सबका समान रूप से ध्यान रखने का संकल्प दिलाया है। सरकार सभी वर्गो के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज प्रदेश में युवा शक्ति मिशन योजना प्रारंभ की गई है। उन्होने कहा, कि जब तक युवाओं को काम नहीं मिलेगा, हमें आराम नहीं मिलेगा। हमने संकल्प किया है, कि मिशन मोड पर सरकार 2 लाख 70 हजार पदों पर सरकारी भर्ती करेगी।