दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग पहुंची एसपी के पास

सीधी। रास्ते से अपहरण कर 15 वर्षीय नाबालिक के साथ 24 घंटे तक बलात्कार करते रहने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।   जिले के खड्डी चौकी निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म होने पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध करवाई न किये जाने से पीड़ित किशोरी ने आज पुलिस अधीक्षक सीधी के पास शिकायती आवेदन देकर  कारवाई की मांग की है।

पीड़ित किशोरी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार गत 21 जनवरी को वो सब्जी एवं किराना का सामान लेने घर से मोहिनी बाजार गई थी। जहां सामान लेकर जब वो घर वापस लौट रही थी तो शाम 6 बजे रास्ते में भाईजान के घर के समीप संतोष साकेत पिता राम मनोहर साकेत द्वारा उसे रोंक लिया गया युवती के मुताबिक आरोप है कि आरोपी द्वारा उसके मुंह के अंदर 2 घंटे तक कपड़ा ठूंस कर रखा गया इसके बाद वो किशोरी को गांव में ही स्थित सरकारी स्कूल ले गया जहां उसके साथ रात भर दुष्कर्म किया।

 पीड़ित युवती के अनुसार आरोपी दूसरे दिन भी उसे दूसरी जगह ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के अनुसार शाम को आरोपी उसे घर से कुछ दूर यह धमकी देकर छोड़ गया कि अगर घटना की जानकारी माता पिता को बताई तो अगली बार मिलने पर जान से मार दूँगा। किसी तरह दरिंदे के चुंगल से किशोरी छूटकर घर पहुंची तो परिजनों के पूछने पर भी वो डरवश गुमसुम रही तथा कुछ भी नहीं बोल पा रही थी। जब परिजनों ने घर से गायब रहने का कारण पूछा तब उसने सारी घटना की जानकारी माता पिता को बता दी। जहां यह सुनकर पिता के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। जिस पर लाचार पिता उसे लेकर खड्डी चौकी पहुंचा और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करानी चाही। 

पुलिस मामला दर्ज करने को तैयार नहीं थी
 पीड़ित किशोरी ने आरोप लगाया है कि पहले खड्डी चौकी पुलिस द्वारा आरोपी युवक को पकड़कर चौकी लेकर गई परंतु 1 दिन रखने के बाद उसे छोड़ दिया। युवती के अनुसार दूसरे दिन पुलिस ने मेरे पिता को बुलाया और डराने धमकाने लगी। इतना ही नहीं मुझसे और मेरे पिता से कोरे कागज में हस्ताक्षर करा लिए। खड्डी चौकी पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध  कार्यवाही न किए जाने  पर  पीड़ित किशोरी ने परिवारजनों सहित जिला मुख्यालय पहुंचकर  पुलिस अधीक्षक सीधी आरएस बेलवंशी को आवेदन देकर  आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की फरियाद की है।  मामले में पुलिस अधीक्षक ने  किशोरी को निष्पक्ष जांच कार्यवाही करने का आश्वासन  दिया है।

किशोरी अभी आई है घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। पीड़ित के साथ ऐसा कुछ हुआ है तो आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। और जैसा किशोरी ने बताया है कि खड्डी चौकी में जिस ने भी हस्ताक्षर करवाया होगा उसकी भी जांच करेंगे। अगर वह तथ्य भी सामने आता है तो संबंधित खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एके पांडे, टीआईए रामपुर नैकिन