प्रतिदिन रिकार्ड बना रहा कोरोना, फिर मिले 83 नए मरीज

रीवा | जिले में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन नया रिकार्ड बना रहा है। गुरुवार को जहां एक दिन में 82 नए मरीज मिले थे, वहीं शुक्रवार को यह आकड़ा बढ़ कर 83 पर पहुंच गया। एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 4 सौ के करीब पहुंच गई है। जिले लेकर स्वास्थ्य महकमा सकते में है। जिला प्रशासन के अधिकारी भी संक्रमण रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 1 हजार 3 व्यक्तियों की जांच किया था। जिसमें 83 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें से 839 जांच बायरोलॉजी लैब से कराई गई, जिसमें 65 एवं एंटीजेन किट से की गई 164 मरीजों की जांच में 18 पॉजिटिव मिले हैं। सभी को उपचार के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों को उपचार किट मुहैया करा कर निगरानी कर रही है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की नींद उड़ी हुई है। लगातार लोगों को सजग रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन जमीनी तौर पर इसका असर सामने नहीं आ रहा है।

अब तक मिल चुके 49सौ मरीज
जिले में पिछले एक वर्ष के भीतर 4 हजार 9 सौ कोरोना मरीज मिल चुके हैं। यह आकड़ा अपने आप में ही चौकाने वाला है। इसमें से 37 की जान जा चुकी है। जबकि 25 नए मरीजों को मिलाकर अब तक 4 हजार 418 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। लेकिन अभी भी जिले में 445 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

शहर और गंगेव में सर्वाधिक मरीज
जिले में सबसे दयनीय स्थिति रीवा शहर की है। यहां पिछले एक सप्ताह के भीतर 3 सौ से अधिक मरीज मिल चुके हैं। शुक्रवार को जो जांच रिपोर्ट आई है, उसमें सबसे अधिक 34 मरीज रीवा शहर के बताए गए हैं। जबकि गंगेव में भी एक साथ पहली बार 17 मरीज मिले हैं। संक्रमण अब गांव की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर चिंता बढ़ रही है।

फिर सिमट गया वैक्सीनेशन का दायरा
इधर मरीज बढ़ रहे हैं, उधर फिर से वैक्सीनेशन का दायरा सिमट गया है। वैक्सीन की शार्टेज की वजह से शुक्रवार को महज 8 केंद्रों में ही टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुल 1 हजार 942 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिसमें 1764 को पहला एवं 178 को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है।