परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे प्राप्त करें लर्निंग लाइसेंस

सतना | प्रदेश में परिवहन विभाग ने सुशासन की दिशा में अनूठी पहल करते हुए लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण तथा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी तरह संपर्क-विहीन बना दिया है। अब इनके लिए किसी व्यक्ति को परिवहन कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि घर बैठे ही आवश्यक जानकारी दर्ज कर स्वयं आॅनलाइन तीनों प्रकार के दस्तावेज आसानी से प्राप्त किए जा सकेंगे।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के दो जिले सतना और खरगौन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 1 अप्रैल से फेसलेस आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा प्रारंभ की है। सतना अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सांसद गणेश सिंह और कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आॅनलाइन सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। इस योजना में आवेदक को दस्तावेजों के किसी प्रकार के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आवेदक को वचन पत्र भरना होगा जिसमें इस बात का उल्लेख होगा कि उसने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं छिपाई है। 

पूछे जाएंगे 20 प्रश्न, देने होंगे 12 के सही जवाब
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने फेसलेस आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सारथी पोर्टल और घर बैठे लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने की तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस के आवेदन आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पर दिए जाएंगे। पोर्टल पर आधार दर्ज करते ही सारी जानकारी दर्ज हो जाएगी और प्रमाणीकरण के बाद 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें से कम से कम 12 प्रश्नों का आॅनलाइन जवाब सही देना होगा। महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं होगी, जबकि पुरुषों के लिए 274 रुपए आॅनलाइन फीस स्वत: भरनी होगी। टेस्ट में पास होने पर लर्निंग लाइसेंस स्वत: जारी हो जाएगा, जिसे आवेदक द्वारा प्रिंट कर लिया जाएगा।

15 से अन्य सुविधाएं भी संपर्क रहित होंगी
इसी प्रकार 15 अप्रैल से लाइसेंस संबंधी अन्य सेवाएं जैसे ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेट प्रति या ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन की प्रक्रिया भी संपर्क-रहित की जा रही है। यह सेवा भी आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से दी जाएगी।

ये रहे मौजूद 
फेसलेस आॅनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा के शुभारंभ सांसद गणेश सिंह और कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आॅनलाइन प्रिंट, लर्निंग लाइसेंस की प्रति प्रदान की। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक आरबी सिंह गौर,ऋषभ सिंह, शीवेंद्र सिंह सहित परिवहन व्यवसायी एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आॅनलाइन आवेदन और अपॉइंटमेंट दिया जाता था , इसके बाद आवेदक को परिवहन कार्यालय आना पड़ता था। फेसलेस सर्विस शुरू होने के बाद अब आवेदक को घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो सकेगा। आने वाले समय में और सेवाएं भी फेसलेस की जा सकती हैं। फेसलेस सेवा से छात्रों और कामकाजी लोगों को परिवहन कार्यालय से सम्बंधित कामकाज में बड़ी राहत मिलेगी। एनआईसी के माध्यम से परिवहन कार्यालयों को कम्प्यूटरीकरण ई-ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान की जा रही है। 
संजय श्रीवास्तव, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी