मध्यप्रदेश में मिले एक दिन में 2142 कोरोना के नए मरीज, दस लोगों की मौत

भोपाल | मध्य प्रदेश भर में कोरोना के 2142 नए मरीज मिले हैं। अलग-अलग जिलों में 10 मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 17 दिन से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 2,86,407 मरीज मिल चुके हैं। भोपाल में 460 और इंदौर में 619 मरीज मिले हैं। संक्रमण दर भी लगातार बढ़ते हुए आठ फीसद पर पहुंच गई। इसका मतलब यह कि 100 सैंपलों की जांच में आठ संक्रमित मिल रहे हैं। संक्रमण दर और मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है।

चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में हर दिन 9-10 मरीजों की मौत इस बीमारी से हा रही है। पिछले हफ्ते तक मरीज कम थे, इसलिए हर दिन एक-दो मरीज की ही मौत हो रही थी। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग जांच कराने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सिर्फ वही व्यक्ति जांच करा रहा है भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

शनिवार को शहर भर में 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए। सबसे ज्यादा हबीबगंज, शाहपुरा, कमला नगर, ऐशबाग, श्यामला हिल्स और बैरसिया में दो-दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इन घरों को एपीसेंटर घोषित करते हुए इस घर से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

देश में कोरोना के आंकड़े डराने वाली दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, त्योहारी सीजन में सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है।   62,276 नए मरीज मिले। इसमें से 79% केस सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गुजरात से हैं। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों ने होली मिलन समारोह पर पाबंदी लगा दी है। जबकि, राजस्थान सरकार ने शाम चार बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम की परमिशन दी है।