पल्स पोलियो अभियान: आज साढ़े 3 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

सतना। पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 19 जनवरी को जिले के 2622 बूथों पर 3 लाख 60 हजार बच्चों को पोलियो पिलाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एके अवधिया ने बताया कि पोलियो दवा पिलाने हेतु 2622 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 74 ट्रांजिट, 46 मोबाइल बूथ हैं। 2742 टीमें गठित की गई है। 281 पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 5632 कार्यकर्ता यह कार्य करेंगे। अभियान में डयूटी में लगे कर्मचारियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था है।

अभियान के प्रथम दिन पोलियो बूथ पर प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को पोलियो टीम द्वारा घर-घर जाकर दूसरे दिन 20 जनवरी को तथा तीसरे दिन 21 जनवरी को दवा पिलाई जाएगी। बाहर से आने-जाने वाले बच्चों पर कड़ी नजर रखने बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन एवं अन्य आवागमन स्थलों पर अतिरिक्त व्यवस्था है। इसी प्रकार झुग्गी बस्तियों, स्लम, ईटा भट्ठा के लिए सी टाइप की टीम गठित की गई है। जो प्रथम दिन से ही घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाएगी। विकास खंडों में निगरानी हेतु मानीटर नियुक्त किए गए हैं।  

बताया, कैसे दें जिंदगी की दो बूंदे 
शनिवार को जिला अस्पताल के आईपीपी-6 में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेंद्र सिंह ने बैठक ली। एएनएम और सुपरवाइजरों को बताया कि मासूमों को दो बूंद जिंदगी की कैसे पिलानी है। डीआईओ ने ट्रेनिंग में निर्देश दिए कि वैक्सीन कैसे खोलनी और ड्राप कैसे देनी है। अभियान में 40 से अधिक मोबाइल टीम को भी तैनात किया गया है।

निकाली गई रैली 
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने शनिवार को जिला अस्पताल से रैली भी निकाली गई। मेडिकल छात्राओं ने बैनर लेकर अस्पताल से लेकर बाजार क्षेत्र में जागरूकता करती हुई लोागो से अपील किया कि वो  जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने बूथ में ले जाएं। ये जिंदगी की दो बूंदे हैं। रैली क ो रवाना करने में सीएस डॉ प्रमोद पाठक ,डॉ सतेंद्र सिंह, प्रशासक इकबाल सिंह, व सहायक बर्दी मौजूद रहे।