निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा की राजस्व वसूली का करें प्रयास: संभागायुक्त

रीवा | कमिश्नर कार्यालय में राजस्व, खनिज एवं परिवहन विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य से ज्यादा वसूली करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी अधिकारियों निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बकायादारों से लंबित राशि का वसूली का अभियान चलाएं। कोरोना संक्रमण के कारण वित्तीय वर्ष की प्रमुख तिमाही में गतिविधियों बाधित रही हैं जिसके कारण राजस्व की प्राप्ति बहुत कम हुई है। अब धीरे-धीरे सामान्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजीयन विभाग के लिए शासन द्वारा जो लक्ष्य रखा गया है उसमें रीवा से 129 करोड़, सतना 144 करोड़, सीधी 31 करोड़ तथा सिंगरौली 52 करोड़ है। जबकि अब तक रीवा से 84 करोड़ 45 लाख, सतना से 105 करोड़ 49 लाख, सीधी में 21 करोड़ 54 लाख तथा सिंगरौली में 43 करोड़ 62 लाख रुपए की राजस्व प्राप्त हुई है। अब परिसम्पत्तियों का लेन-देन तथा लीज संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिकवरी के प्रकरण कमिश्नर कार्यालय में प्रस्तुत होने पर लंबित राशि का 25 फीसदी जमा करने के बाद ही प्रकरण की सुनवाई होगी। 

सतना के खनिज अधिकारी को लगाई फटकार
बैठक में संभागायुक्त ने रीवा, सीधी एवं सिंगरौली में राजस्व की वसूली पर जहां संतोष जताया है। वहीं सतना जिले के खनिज अधिकारी की वसूली संतोषजनक न होने पर उन्हें फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सीमेंट कंपनी तथा अन्य बड़े बकायदारों से लंबित राशि की वसूली का अभियान चलाएं। निर्माण एजेंसियों द्वारा उपयोग किए जा रहे खनिज की रायल्टी विभाग में जमा कराई जाती है जिसे जिला पंचायत तथा नगर निगम से संपर्क करके रायल्टी की राशि खनिज विभाग में जमा कराएं। उन्होंने रेत, गिट्टी तथा अन्य खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

श्री जैन ने कहा कि रीवा तथा सतना जिले में सौ से अधिक क्रेशर संचालित हैं जिनका नियमित निरीक्षण करें। अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रीवा जिले में 275, सतना में 103, सीधी में 77 तथा सिंगरौली में 221 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जो कलेक्टर न्यायालय में भेजकर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उप संचालक एसएम पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2410 करोड़ के खनिज राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें अब तक 1620 करोड़ 97 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। खनिज मद में 591 करोड़ में 412 करोड़ का राजस्व मिला है।

लॉक डाउन के चलते आरटीओ के राजस्व में आई कमी
परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त राजेश जैन ने सभी परिवहन अधिकारियों को वाहनों के परमिट तथा फिटनेस की नियमित जांच करने तथा वाहनों के पंजीयन, बीमा, पर्यावरण प्रदूषण संबंधी प्रमाण पत्र की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना संकट काल में परमिट तथा अन्य राशियों में छूट का लाभ दिया गया जिसके कारण परिवहन के राजस्व में कमी आई है।

एक जून 2020 से 31 मार्च 20 की अवधि के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 222 करोड़ 81 लाख का था जिसमें संभाग से अब तक 187 करोड़ 12 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। रीवा जिले के लिए 78.59 करोड़ में 51 करोड़ 78 लाख, सतना के लिए 82.03 करोड़ के लक्ष्य में 51 करोड़ 40 लाख, सीधी के लिए 24.94 करोड़ में 18 करोड़ 5 लाख तथा सिंगरौली को दिए गए 37.93 करोड़ रुपए के लक्ष्य में 25 करोड़ 89 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। ऐसे में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राजस्व वसूली में तेजी लाने का प्रयास करें।