केसी सुदर्शन के नाम होगा दमोह का हायर सेकेंडरी स्कूल नाम

फतेहपुर गांव कहलाएगा अजब धाम
भोपाल। दमोह जिले के पथरिया में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक केसी सुदर्शन के नाम पर रखा जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अजब धाम में आयोजित जै-जै सरकार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान की। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दमोह के फतेहपुर ग्राम को अब से ’अजब धाम’ के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि यह पवित्र धाम हम सबको सुप्रसिद्ध संत अजब श्री महाराज की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर फतेहपुर को ’अजब धाम’ नाम की नई पहचान दी और ’जै जै श्री गुरुकुलम’ का भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 51 करोड़ रुपए की लागत से पथरिया बायपास निर्माण की घोषणा की। साथ ही, मटकोलेश्वर सीतानगर बांध में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नौकायन (बोटिंग) शुरू करने घोशणा की है।
कृषि और दुग्ध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। नदी जोड़ो परियोजनाओं को केंद्र सरकार की पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि और पशुपालन को भी बढ़ावा दे रही है। दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए 10 गायों के पालन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। दूध उत्पादन पर बोनस देने की रणनीति भी बनाई गई है।
नवीन और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 14 प्रतिशत वृद्धि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में वर्ष 2070 तक कार्बन फुट-प्रिंट को शून्य तक लाने और समाप्त होते जीवाश्म ईंधन के विकल्प तलाशने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट (अक्षय) नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में मध्यप्रदेश पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 12 वर्षों में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 14 प्रतिशत अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे अब कुल ऊर्जा उत्पादन में सहभागिता 30 प्रतिशत से अधिक हो गई है।