पिछले चुनाव की अपेक्षा 4.32 फीसदी कम हुआ मतदान
प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इस बार प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 66.87 प्रतिशत रहा, जो 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 4.32 प्रतिशत कम रहा है।
भोपाल। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। इस बार प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 66.87 प्रतिशत रहा, जो 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 4.32 प्रतिशत कम रहा है।
प्रदेश में चार चरणों में कराए गए मतदान में पहले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत कम रहने के बाद राजनीतिक दलों ने सक्रियता दिखाई और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास भी किए, मगर अंततः वे सफल होते नजर नहीं आए। प्रदेश में हर चरण में मतदान का प्रतिशत कम ही रहा। इस बार सभी 29 सीटों पर 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत 71.16 था। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 4.32 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। प्रदेश में पहले चरण की 6 सीटों पर 67.75 प्रतिशत, दूसरे चरण की 6 सीटों पर 58.59 प्रतिशत, तीसरे चरण की 9 सीटों पर 66.75 प्रतिशत और चौथे चरण की आठ सीटों पर 72.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण की तीन सीटों मंडला (72.84), बालाघाट (73.45) और छिंदवाड़ा (79.83) में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों पर किसी भी चरण में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हुआ। होशंगाबाद में 67.21,सतना में 61.94 और टीकमगढ़ में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह तीसरे चरण में नौ सीटों में चार सीटों गुना (72.43), राजगढ़ (76.04), विदिशा (74.48) ओर बैतूल (73.53) सीट पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसके अलावा चौथे चरण की आठ सीटों में सिर्फ इंदौर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
किस वर्ष कितने प्रतिशत हुआ मतदान
वर्ष मतदान प्रतिशत
1991 44.35
1996 50.06
1998 61.72
1999 54.85
2004 48.09
2009 51.16
2014 61.60
2019 71.19
2024 66.87