फिर आंदोलन की राह पर अतिथि शिक्षक

फिर आंदोलन की राह पर अतिथि शिक्षक

राजधानी में महा आंदोलन की तैयारी
भोपाल। प्रदेश का अतिथि एक बार फिर आंदोलन की राह पर है। 2 अक्टूबर को भोपाल में प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक महाआंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने ली है।
अतिथि इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में है। सोशल मीडिया पर अतिथि शिक्षकों से एकजुट होने की अपील की जा रही है। समन्वय समिति भी आंदोलन को अपना समर्थन दे चुकी है। नियमितीकरण की मांग को लेकर गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक सत्याग्रह करेंगे। जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। महापंचायत में हुई घोषणाओं को पूरी कराने को लेकर अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में 10 सितंबर को महाआंदोलन किया था। 21 दिन बाद अब दोबारा भोपाल में 2 अक्टूबर को बड़े आंदोलन की तैयारी शुरु हो चुकी है। आंदोलन को लेकर अतिथि शिक्षकों के सभी सोशल मीडिया ग्रुप उनकी सक्रियता बढ़ गई है। 10 सितंबर को अतिथि शिक्षकों को महाआंदोलन में आमंत्रित महापंचायत की घोषणाओं को लेकर किया गया था। लेकिन जिस सहज तरीके से बिना महापंचायत की घोषणाओं पर बात किये हुए आंदोलन खत्म किया गया, इससे अतिथि से जुड़े संगठन ही अतिथि शिक्षकों के निशाने पर आ गए। वहीं तात्कालिक समस्याओं के निराकरण के लिए भी अब तक आदेश जारी नहीं हुए। ऐसे में संगठन के लिये ये अब अस्तित्व की लड़ाई बन गई है।