PM आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा

सतना। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2020 का कार्यक्रम आज 20 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।

यह कार्यक्रम दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, रेडियो चैनल, आॅल इंडिया रेडियो मीडियम वेब तथा आॅल इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर प्रात: 11 बजे से प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीएमओ की वेबसाइट, एमएचआरडी, दूरर्शन, माई गांव इन पर लाइव वेब स्ट्रीमिंग द्वारा एवं एमएचआरडी के यूट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयंप्रभा चैनल पर भी किया जायेगा।

स्कूलों में होगा लाइव प्रसारण, देंगे टेंशन से निपटने के टिप्स
इस संबंध में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी ने संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी विद्यालयों में 20 जनवरी को प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम को दिखाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को देखते हुए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की जारी प्री-बोर्ड परीक्षा के समय में भी संशोधन किया गया है।

संशोधित समयानुसार 9वीं एवं 10वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रात: 8 बजे से प्रात:11 बजे तक और 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जायेंगी। पूर्व में इन परीक्षाओं का समय क्रमश: प्रात: 8.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक तथा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था।