दो फर्मों में एईबी का छापा, 4.93 करोड़ जमा

सतना | निर्माण कार्यों का ठेका लेना तथा सामग्री के सप्लायरों के यहां राज्यकर विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सतना एन्टी इवेजन ब्यूरो की टीम ने राज्यकर के सागर संभाग अंतर्गत स्थित टीकमगढ़ व ओरछा की दो फर्मों में छापामार कर पांच करोड़ रुपये के करीब बकाया कर जमा कराया है। यह गड़बड़ी फर्मों द्वारा जीएसटी में जमा कराये गये रिटर्नों में मिस मैच होने के चलते विभाग की पकड़ से बाहर थी। बाद में आनलाइन रिकार्डों में खोज करने के बाद यह गड़बड़ी सामने आई है।

राज्यकर आयुक्त राघवेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश के बाद सतना एन्टी इवेजन ब्यूरो के राज्यकर अधिकारी अमित पटेल की अगुआई में मेसर्स डिवाइन इंफ्रास्ट्रक्चर, टीकमगढ़ में छापा मारा गया। इसी दौरान दूसरे छापे की कार्रवाई राज्यकर अधिकारी विजय पांडेय की अगुआई में मेसर्स सुरेशचंद गुप्ता, ओरछा, टीकमगढ़ के यहां मप्र माल एवं सेवा कर अधिनियम की धारा 67(2) के तहत की गई। कार्रवाई समाप्त होते समय दोनों फर्मों से 4 करोड़ 93 लाख रुपये जमा कराए गये।

इसमें ओरछा के कॉन्ट्रेक्टर सुरेशचंद्र गुप्ता की फर्म ने 3 करोड़ 93 लाख तथा प्रणव जायसवाल की फर्म डिवाइन  इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा 1 करोड़ रुपए सरेण्डर किये गये। एईबी प्रभारी सुरेश साकेत ने बताया कि इंटरनल आॅनलाइन सिस्टम और फोन द्वारा भरे गए रिटर्न की जांच में गड़बड़ी निकल कर सामने आई। रिटर्न में मिसमैच लेनदेन के आधार पर बकाया टैक्स निकाला गया है।  

दोनों कार्रवाई में एईबी के राज्यकर अधिकारी सुरेश साकेत, अमित पटेल, विकास अग्रवाल, नवीन दुबे, विजय पांडेय, एईबी से ही कल्याण सिंह, अभिषेक मिश्रा, वीरेंद्र निगम, हेमंत रावते, मृत्युंजय तिवारी, संतोष गुप्ता शामिल रहे। इस पूरी कार्रवाई में टीकमगढ़ में पदस्थ राज्यकर सहायक आयुक्त एसपी सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

राज्यकर आयुक्त के निर्देश पर सतना एईबी टीम द्वारा टीकमगढ़, ओरछा-निमाड़ी की दो फर्मों में छापा मारा गया। इन फर्मों में रिटर्न में मिसमैच के बड़े मांमले सामने आने के बाद संबंधित डीलरों द्वारा 4 करोड़ 93 लाख सरेण्डर किये गये हैं।
सुरेश साकेत
प्रभारी एईबी सतना