कोरोना होगा क्लीन, आज से लगेगी वैक्सीन

फैक्ट फाइल

  • सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन
  • पहला टीका सतना में सीएमएचओ को
  • एक वायल में 5 एमएल,10 डोज
  • आधा एमएल एक हितग्राही को
  • टीकाकरण के बाद 30 मिनट का इंतजार
  • एप में देर रात तक बनी रही तकनीकी समस्या
  • सतना में पांच जगह टीकाकरण
  • एसएमएस बताएगा किसे कहा लगेगा टीका

सतना / रीवा | कोरोना वैक्सीन की आमद तो सतना में गुरुवार को ही हो गई और जिले भी के लिए 13 हजार 820 डोज मिले हैं। अब शनिवार से कोरोना का सफाया करने वैक्सीनेशन का काम शुरु किया जा रहा है। 16 जनवरी क ी सुबह पहले पीएम टीका लांच करेंगे और उसके बाद टीकाकरण का आगाज किया जाएगा। सुबह 9 बजे से टीका लगाया जाना है और सतना जिले में एक साथ पांच साइटों में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

इसके लिए शुक्रवार को देर रात तक सीएमएचओ -सीएस व डीआईओ के साथ पूरा स्वास्थ्य अमला टीकाकरण की तैयारियों में जुटा रहा। जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक भी मातहतों के साथ तैयारियों में लगे रहे। हालाकि समाचार लिखे जाने तक वो सूची फाइनल नहीं थी जिनको पहले दिन वैक्सीन लगनी थी। हालाकि आमजनों को यह ख्यााल रखना है कि खतरा अीाी उनके लिए टला नहीं है। सावधानी के साथ दो गज दूरी और मॉस्क जरूरी न भूलें।

सतना में जिला अस्पताल के प्राइवेट नए वार्ड, आईपीपी-6, नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मैहर सिविल अस्ताल के अलावा कोठी सीएचसी सहित कुल पांच साइटों में वैक्सीनेशन किया जाना है। एक -एस सेंटरों में चार कमरे होंगे जिसमें पहला सिक्योरिटी और जांच,दूसरे कमरे में वेरीफिकेशन, तीसरे में वैक्सीनेटर वैक्सीन लगाएगा और चौथे में आधे घंटे तक उसे रोका जाएगा जिसको टीका लगेगा और 30 मिनट तक यदि कोई समस्या नहीं हुई तो उसे आब्जर्वेशन रूम से रिलीव कर दिया जाएगा।

इस संबंध में रीवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिये कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में दो केन्द्र बनाये गये हैं। इसके साथ-साथ मेडिकल कालेज में भी टीकाकरण के दो केन्द्र बनाये गये हैं। 

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर कर्चुलियान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज में टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण के लिये तैनात दल में 6 डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मी शामिल किये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र में प्रतिदिन 100 पंजीकृत व्यक्तियों को टीका लगाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में डॉक्टर, नर्स, अन्य चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी तथा मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा।

डॉक्टर नर्स होंगे आब्जर्वेशन में
वैक्सीनेशन के दौरान आब्जर्वेशन रूम में एक डॉक्टर और नर्स के साथ मेडिकल अमला मौजूद होगा। दरअसल वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी को कोई समस्या होती है और उसकी तबियत नासाज होती है तो डॉक्टर मौके पर ही उसका उपचार करेंगे और आवश्यक्ता के अनुसार इलाज मुहैया कराया जाएगा। हालाकि विभाग के दावे हैं कि ऐसी कोई नौबत नहीं आएगी फिर भी प्रोटोकाल के तहत ये इंतजाम साइट में किए जाने हैं।

सीएमएचओ को लगेगा पहला टीका
सतना में तीन दिनों से यह चर्चा का बाजार गर्म था कि आखिर पहला टीका किसको लगेगा। चर्चा थी कि पहले वैक्सीनेशन सफाई कर्मियों को लगेगी लेकिन इसमें तमाम तरह की बाते सामने आने लगी कि आखिर बड़े स्वास्थ्य अधिकारी पहले क्यो नहीं...? अब कलेक्टर के अनुसार पहला टीका सीएमएचओ डॉ एके अवधिया को लगेगा। उसके बाद वैक्सीनेशन किया जाएगा  जिसके पास जैसा एसएमएस होगा। जिला अस्पताल में दूसरा टीका सीएस को लगने की खबर है। वैक्सीन के एक वायल में 10 डोज हैं और पांच एमएल का कुल वायल है। जानकारी के अनुसार एक हितग्राही को आधा एमएल डोज लगाया जाना है। जो हाथ में लगेगा। 10 लोग जब एकत्र होंगे तक ही वैक्सीन खुलेगी।

कोबिन एप में तकनीकी समस्या
कोरोना का टीका पूरे देश में एक साथ लगना है और पूरी तैयारी हाइटेक तरीके की है। जानकारी कोबिन एप में रखना है लिहाजा जब तक एप से मैसेज प्रसारण नहीं होगा हितग्राही को वैक्सीन लगवाने का मैसेज मोबाइल में नहीं मिलेगा। देर रात तक सतना में स्वास्थ्य के आला अफसर तैयारियों में लगे रहे पर कोबिन एप में तकनीकी समस्या बनी रही। वजह ये कि एक साथ पूरे देश में उसी एप में डाटा अपलोड किया जा रहा था। वेनीफीसियरों को एक दिन पहले एसएमएस देना था पर ऐसा नहीं हो पाया जिसके पीछे तकनीकी समस्या रही।

कोविड वैक्सिनेशन की महत्वपूर्ण बातें
1.  गर्भवती महिला को टीका नहीं दिया जाएगा।
2.  इम्युनोकाम्प्रोमाइस्ड पर्सन को टीका दिया जाएगा।
3.  अगर कोई कोविड पॉजिटिव व्यक्ति है तो उसको 14 दिन पूर्ण होने के बाद ही टीका दिया जाएगा।
4.  ढीले कपड़े पहनकर टीका लगवाने आना है क्योंकि टीका दाहिने कंधे पर हेलटोइड मांसपेशी में लगाया जाना है। 
5.  स्वेटर, जैकेट वेटिंग रूम में ही उतारें ताकि टाइम की बचत हो सके।
6.  सिर्फ उन्हीं का टीकाकरण होगा जिन्हें मोबाइल पर पहले से टीकाकरण की पुष्टि का संदेश प्राप्त हुआ है।
7.  एक बार में दस व्यक्ति हो जाने पर टीकाकरण किया जाएगा।

14 दिन बाद विकसित होगी क्षमता
कोरोना बचाव के लिए  एक बार टीका लगने के 28 दिन के अंतर में वैक्सीन की दूसरी डोज दी जायेगी। दूसरी डोज देने के 14 दिन बाद से टीका लगवाने वाले व्यक्ति में कोरोना से बचाव की क्षमता विकसित होने लगेगी। प्रथम टीका लगने के बाद 42 दिनों तक व्यक्ति को कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। इस अवधि में असावधानी बरतने पर संक्रमण हो सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले में टीकाकरण के लिये सभी केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन भण्डारित कर दी गई है। वैक्सीन को सुरक्षित भण्डारित रखने के लिये आवश्यक प्रबंध किये गये हैं।

कोरोना वैक्सीन भण्डारण केन्द्रों में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रथम चरण में पंजीकृत व्यक्तियों को टीके लगाये जायेंगे। पंजीकृत व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आने पर निर्धारित दिवस में टीका लगेगा। टीका लगने से पूर्व आधार कार्ड अथवा मतदाता परिचय पत्र से व्यक्ति की पहचान का निर्धारण किया जायेगा। टीकाकरण की प्रत्येक गतिविधि प्रतिदिन आॅनलाइन दर्ज की जायेगी। निर्धारित दिवस में यदि पंजीकृत व्यक्ति टीकाकरण के लिये किसी कारण से नहीं पहुंच पाते हैं तो प्रथम चरण की समाप्ति के बाद उनके लिये पृथक से टीकाकरण चक्र चलाया जायेगा।