फिर डराने लगा कोरोना संक्रमण: प्रदेश में एक दिन में 917 नए कोरोना के मरीज मिले
भोपाल | मध्यप्रदेश में गुरुवार के ही दिन कोरोना का पहला मरीज जबलपुर में मिला था। इसके ठीक एक साल बाद कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। प्रदेश में कोरोना आउट आॅफ कंट्रोल होता जा रहा है। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि इंदौर, भोपाल सहित 10 जिलों में स्थिति गंभीर है। पिछले चार माह से कोरोना की रफ्तार धीमी होती जा रही थी। लेकिन मार्च में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 917 नए केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 294 मरीज मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 184 है। इससे पहले प्रदेश में 27 दिसंबर 2020 को 946 मरीज मिले थे। चिंता की बात यह है कि एक्टिव केसों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है। जिसके बाद सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है।
11 जिलों में घर बैठे होगी टेस्टिंग
महाराष्ट्र से लगे हुए जिलों में आवाजाही को रोकने के लिए यात्री बसों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। अन्य वाहनों की सघन जांच की जाए। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जाए। वहीं मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पर लगाम लगाने के लिए फिर मोबाइल टीमें तैनात होंगी। इन टीमों को ज्यादा संक्रमण प्रभावित 11 जिलों में तैनात किया जाएगा। इनका काम संक्रमितों की घर पर ही टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना होगा। भारद्वाज ने आदेश जारी किए।