प्रवासी श्रमिक और रोजगार सेतु पोर्टल को भारत सरकार का डिजीटल इंडिया अवॉर्ड 2020
भोपाल | 'प्रवासी श्रमिक एवं रोजगार सेतु पोर्टल' को डिजीटल इंडिया अवार्ड 2020 'आपदा के समय नवाचार' श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा यह अवार्ड दिया गया। श्रम विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव के नेतृत्व में श्रम आयुक्त आशुतोष अवस्थी, उप सचिव छोटे सिंह, संचालक एनआईसी सुनील जैन तथा अपर श्रमायुक्त प्रभात दुबे ने अवार्ड प्राप्त किया। बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने रोजगार सेतु पोर्टल को डिजीटल इंडिया 2020 अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में इस नवाचार से रोजगार के नए अवसर सृजित होने के साथ-साथ नियोक्ताओं को आवश्यकतानुसार कुशल श्रमिक आसानी से उनके क्षेत्र में मिल रहे हैं।
कोरोना काल में सबसे अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए
उन्होंने कहा कि मोबाइल एप और आॅनलाइन व्यवस्था का प्रभावी उपयोग कर कोरोना महामारी में भी श्रमिकों के कल्याण के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर श्रमिकों के परिवारों के सदस्यों के चिन्हांकन, पंजीयन व अन्य सहायता उपलब्ध कराने और पलायन संबंधित समस्याओं के समाधान कराने के उद्देश्य से प्रवासी श्रमिक मोबाइल एप,रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया। प्रवासी श्रमिकों को आर्थिक एवं पलायन संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके दक्षता, कौशल व अनुभव के अनुसार उनके क्षेत्र में ही रोजगार प्रदान करने, पलायन समाप्त करने तथा नियोक्ताओं को उन्ही के क्षेत्र में श्रमिक उपलब्ध कराने का कार्य रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया।