संजय गांधी ताप विद्युत गृह को सर्वश्रेष्ठ ईकाई के दो पुरस्कार

उमरिया। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष विद्युत उत्पादन के आंकडों एवं उपलब्धियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह की सर्वश्रेष्ठ इकाई एवं सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत गृह को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार विद्युत गृहों में कार्यरत कर्मियों के प्रोत्साहन, उच्चस्तर के प्रदर्शन एवं प्रतिस्पर्धा बनाये रखने हेतु प्रदान किये जाते हैं।

इस क्रम में वर्ष 2018-19 के प्रदर्शन के आधार पर संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर को सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह एवं इसी ताप विद्युत गृह की 1गुणे500 एम डब्ल्यू इकाई को सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह इकाई के अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।

संजय गॉंधी ताप विद्युत गृह बिरसिहंपुर के लिये विगत 30 वर्षों में यह प्रथम अवसर है कि दोनों ही पुरस्कार संजय गांधी ताप विद्युत गृह,को प्राप्त हुये हैं।  सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह इकाई के लिये 1गुणे500 एम डब्ल्यू बिरसिंहपुर इकाई को दूसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पुरस्कारों में 3 लाख एवं शील्ड तथा 2 लाख एवं शील्ड, 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंपनी मुख्यालय जबलपुर में दिए जाएंगे। घोषणा के उपरान्त संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंहपुर में कार्यरत सभी ठेकाश्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, समस्त यूनियनों ठेकेदारों में हर्ष है।

दोनों पुरुस्कारों का श्रेय परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रदान करता हूँ।  जिन्होने कठोर परिश्रम एवं कार्यकुशलता से अनवरत विद्युत उत्पादन करते हुये प्रतिस्पर्धा के दौर में कीर्तिमान स्थापित किया है।  सभी इकाईयों को पूर्ण दक्षता के साथ चालन के लिये कंपनी के प्रबंधक संचालक एवं निदेशक (तकनीकी) का मार्गदर्शन रहा है। 
इंजी. व्हीके कैथवार, मुख्य अभियंता (उत्पादन)