सिंगरौली में सीएम शिवराज का ऐलान, हर गरीब को वर्ष 2024 तक मिलेंगे पक्के आवास

सिंगरौली। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली एनसीएल मैदान में कहा कि सिंगरौली में 2024 तक हर गरीब को पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। सिंगरौली शहर और जिले के विकास की पूरी कार्य योजना तैयार की गई है। सिंगरौली का सर्वगीण विकास किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने 276 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 504 हितग्राहियो ंको नए आवास की चाभी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने समारोह में विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन करके बेटियो को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होने 

वैक्सीन सुरक्षित है, अफवाहों पर ध्यान न दें 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं करोना काल में मुख्यमंत्री बना कोरोना से लड़ने के लिए दूरदर्शी प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में सफल लड़ाई लड़ी गई। आज का दिन सिंगरौली ही नहीं पूरे देश की जनता के लिए वैक्सीन के रूप में कोरोना से मुक्त की संजीवनी बूटी लेकर आया है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरंक्षित और कारागार है इसके बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से घबराए नहीं अपनी बारी आने परे निर्भय होकर वैक्सीन लगवाएं। सीएम ने कहा कि  कौशल विकास के लिए आईटीआई कॉलेज की सीटों में वृद्धि की जाएगी। सिंगरौली जिले में लग रहे बड़े उद्योगों में जिले के युवाओं को रोजगार की प्राथमिकता दी जाएगी। इन उद्योगों  में 75 प्रतिशत स्थान स्थानीय युवाओं के लिए होंगे। सिंगरौली के विकास में किसी तरह की कसर नहीं रहेगी। 

सिंगरौली में माईनिंग कॉलेज खोलने व मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा

सीएम ने कहा कि सिंगरौली जिले के लिए वरदान बनने वाली गोड़ सिचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों की करतल ध्वानि के बीच सिंगरौली में माईनिंग कॉलेज की स्थापना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य सुरू होगा। कौशल विकास के लिए आईटीआई कालेज की सीटो मे वृद्धि की जायेगी।