अधिवक्ता संघ ने मांगे 17 अतिरिक्त न्यायालय कक्ष

सतना। जिला अधिवक्ता संघ अविलम्ब अतिरिक्त न्यायालय कक्षों के निर्माण की आवश्यकता जताई है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार के नाम ज्ञापन सौपते हुए अधिवक्ताओं ने कक्ष निर्माण की वित्तीय स्वीकृति के लिए भोपाल में अटकी फाइल को आगे बढाने की पहल करने की मांग की है।

रविवार को जिला अधिवक्ता संघ के सचिव उपेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पदमधर द्विवेदी, संजीव मिश्रा, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, रमेश यादव, दिनेश पटेल, अरुण शर्मा, अजय शुक्ला, संतोष चंदेल, राहुल मिश्रा, पुष्पराज बागरी, राकेश सेन, सुरेन्द्र द्विवेदी समेत कई अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौपते हुए बताया कि 17 अतिरिक्त न्यायालय कक्षों के निर्माण के लिए 35.5134 करोड़ रुपए के प्राक्कलन को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए 19 फरवरी 2020 को शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग भेजा गया था लेकिन अब तक राजधानी से वित्तीय स्वीकृति नहीं आ सकी है जिसके चलते अतिरिक्त कक्षों का निर्माण लटका हुआ है। 

कई कक्ष छोटे तो कई बड़े 
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जिन कक्षों में न्यायालय संचालित हो रहे हैं वे एक समान नहीं हैं। कई बेहद पुराने हैं तो कई इतने छोटे कि वहां न्यायालयीन काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुविधाहीन कक्षों के अभाव में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को कार्यालयीन कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौपते हुए प्रदेशाध्यक्ष योगेश ताम्रकार व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी से आग्रह किया है कि वे भोपाल में अटकी फाइल को आगे बढाने की पहल करें ताकि अतिरिक्त कक्षों का निर्माण हो सके।