परिवहन में देरी, सतना नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन
सतना | स्वास्थ्य विभाग को पूरी उम्मीद थी कि 13 जनवरी को कोरोना वायरस को मात देने वाली कोविड-19 वैक्सीन की खेप रीवा से सतना पहुंच जाएगी और इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी थी,लेकिन निराशा ही हाथ लगी और सतना को वैक्सीन की सप्लाई मिलने में एक दिन की देरी हो गई।
अब विभागीय जिम्मेदारों को ये उम्मीद है कि गुरुवार की दोपहर बाद तक सतना में वैक्सीन की सप्लाई पहुंच जाएगी। दरअसल भोपाल से ही परिवहन में देरी हो गई जिसके चलते वैक्सीन की खेप जबलपुर डिवीजन में नहीं पहुंची। जबलपुर से ही सड़क मार्ग से वैक्सीन रीवा आनी थी और उसके बाद पुलिस के पहरे में सतना पहुंचना था पर देरी के चलते अब आज वैक्सीन आने की पूरी संभावना है।
सूचना आई तो नहीं गई गाड़ी
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग का प्लान था कि वैक्सीन बुधवार को रीवा से मिलेगी इसके लिए वैकसीन लाने के लिए सुविधा युक्त वाहन सतना से भेजा जाएगा। जब तक वाहन तैयार होता और उसे रीवा भेजते जेडी कार्यालय से यह सूचना आ गई कि वैक्सीन की आमद रीवा में नहीं हुई लिहाजा अभी वाहन न भेजा जाए।
चाहिए 13 हजार 8 सौ डोज
कोरोना की वैक्सीन सतना में गुरुवार को आ सकती है और इसके लिए पूरी तैयारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेंद्र सिंह कर रहे हैं। जानकारी के अननुसार सतना को कोरोना की वैकसीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को लगाया जाना है। सतना को इसके लिए प्रथम चरण में 13 हजार 8सौ वैक्सीन डोज की आवश्यकता है। हालांकि पूरी सप्लाई मिलने की उम्मीद तो कम है पर मिलने के साथ ही वैक्सीनेशन का काम शुरु किया जाएगा। वैक्सीन के रख रखाव के लिए पूरे इंतजाम किये जा चुके हैं।
कोरोना की वैक्सीन के लिए सतना के जिले भर में 30 फोकल प्वाइंट बनाए गए हैं। जबकि वैक्सीनेशन के लिए 20 केंद्र तय हैं जहां एक साथ वैक्सीनेशन का काम शुरु किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को सतना के सभी 20 सेंटरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। इसके लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वैक्सीनेशन की समीक्षा स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ की है। बता दें कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में प्रथम चरण के तहत 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
प्रारंभ होगी।
सफाई कर्मचारी को पहला टीका
वैक्सीन टीकाकरण की लॉचिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 जनवरी की सुबह 9 बजे से की जाएगी। पहला वैक्सीन जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक और अन्य टीकाकरण सत्र साइट में पहला वैक्सीन सफाई कर्मचारी को लगाया जाएगा। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दी। कोविड टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत दिव्यांक सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
प्रसूताओं को टीका नहीं
एसीएस के अनुसार जिले के प्लान के अनुसार ही जिले में वैक्सीन का उठाव किया जाएगा। कोविड-19 विरोधी कोविशील्ड का टीका गर्भवती महिलाओं, टीके से एलर्जिक व्यक्तियों और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं लगाया जाएगा। कोविड वैक्सीन के एक वॉयल में 10 डोज रहेंगे जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए कोल्डचेन मेंटेन की जाएगी। एमडी एनएचएम ने निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी 14 जनवरी तक पूरी हो जाए।