स्कॉटलैंड से इंदौर लौटा 28 साल का युवक संक्रमित

इंदौर | यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगने के बाद इंदौर समेत पूरे राज्य में यहां से आने वाले यात्रियों की निगरानी शुरू हो गई है। भोपाल से इंदौर के स्वास्थ्य अधिकारियों को अब तक 125 यात्रियों की सूची मिली है। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुमित शुक्ला के अनुसार ब्रिटेन से जो यात्री इंदौर आए हैं, इसमें से एक युवक में पॉजिटिव है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मरीज में वैसे तो लक्षण नजर नहीं आ रहे, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन विशेष निगरानी में अलग रूम में रखा गया है। यहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। 28 वर्षीय संक्रमित युवक सदर बाजार थाना क्षेत्र के जूना रिसाला का रहने वाला है। वह हाल में दिल्ली के रास्ते इंदौर आया है।

गुरुवार देर रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में इसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने सुबह सबसे पहले संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज किया। इसके बाद बेरिकेडिंग कर परिवार समेत संपर्क में औए 4 लोगों को कनाड़िया स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया है। ये यहां 10 दिनों तक निगरानी में रहेंगे। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है। किसी में लक्षण पाए जाने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा।

चेक करने के लिए भेज रहे सैंपल
कोविड -19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए सैंपल पुणे या दिल्ली की लैब में भेजा जाएगा। अभी हमें वायरस का वेरिएंट पता नहीं है कि यह नया वायरस है या पुराना वाला ही है। यह यूके से आया है, इसलिए आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट के आधार पर तय करेंगे कि उसे अस्पताल में रखना है या फिर होम आइसोलेट करना है।

टीका व्यवस्था की जांच के लिए होगी रिहर्सल 
केंद्र सरकार ने ब्लॉक लेवल तक कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी कर ली है। इसके मैनेजमेंट और वैक्सीनेशन की प्रोसेस को परखने चार राज्यों में अगले हफ्ते दो दिन का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब को चुना गया है।