मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोरोना अनुकूल आचरण बनाने में मीडिया मदद करे

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन-जागृति को इस स्तर पर ले जाना आवश्यक है कि हर व्यक्ति कोरोना के अनुकूल व्यवहार करने के लिए स्वयं ही प्रेरित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से हर संभव सहयोग की अपील की। मिंटो हाल में आयोजित 'स्वास्थ्य आग्रह'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विभिन्न जिलों के पत्रकारों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथ धोने और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना है।

यह लड़ाई सरकार अकेले नहीं लड़ सकती। जनता के सहयोग और इस युद्ध में उन्हें साथ लेने के उद्देश्य से कोरोना वॉलेंटियर अभियान आरंभ किया गया है। पत्रकार वार्ता में कोविड प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने देश में प्रमुख कोविड प्रभावित राज्यों की स्थिति, पॉजीटिविटी दर, नये प्रकरणों की संख्या, अस्पतालों में बेड, अन्य संसाधनों की स्थिति और प्रदेश में जारी टीकाकरण संबंधी जानकारी पत्रकारों के सामने रखी। प्रस्तुतीकरण में प्रदेश में भीड़ नियंत्रण के लिए गृह विभाग द्वारा जारी किये गये निदेर्शों, कोविड नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रबंधों की जानकारी भी दी गई। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि आरटीपीसीआर की दर प्रति टेस्ट 700 रुपए और रेपिड एंटीजेंट टेस्ट की दर प्रति 300 रुपए निर्धारित की गई है। सिटी स्केन की दर भी 3000 रुपए प्रति स्केन से अधिक नहीं होगी।

कोरोना वालेंटियर्स को जारी होंगे परिचय पत्र 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वॉलेंटियर्स को जिला प्रशासन द्वारा परिचय- पत्र जारी किये जायेंगे। कोरोना संक्रमण को रोकने में स्व-प्रेरणा से बने कोरोना स्वयं-सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें रोको टोको अभियान तथा अन्य गतिविधियों में इस परिचय-पत्र से मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन सीमित अवधि का ही रखा जायेगा। जिला स्तर पर यदि रविवार के साथ शनिवार का लॉकडाउन रखने की आवश्यकता हो, तो इस संबंध में आपदा प्रबंधन समूह जिला स्तर पर निर्णय ले सकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में राज्य के बाहर से आ रहे व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकता होने पर उन्हें आईसोलेशन में रखने की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान 'स्वास्थ्य आग्रह' कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंस द्वारा विभिन्न जिलों के नागरिकों और समाज-सेवियों से चर्चा कर रहे थे। खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा और गायत्री परिवार के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। इस वातार्लाप में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लिए कई महत्वपूर्ण और उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए।

संभागों और जिलों में प्रमुख व्यक्तियों से चर्चा
मुख्यमंत्री से इंदौर और उज्जैन संभाग के जन-प्रतिनिधियों और प्रमुख व्यक्तियों की चर्चा के दौरान इंदौर के डॉ. भंडारी, खरगोन के कल्याण अग्रवाल, झाबुआ के मनोज अरोड़ा और रतलाम के एम.के. जैन ने चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर के नागरिकों से बातचीत में कहा कि जिस तरह स्वच्छता के मामले में इंदौर पूरे देश में प्रथम है, उसी तरह कोरोना का संक्रमण रोकने में भी इंदौर को आगे रहना है। झाबुआ के नागरिकों ने कहा कि फिलहाल हाट बाजार और साप्ताहिक बाजार नहीं लगना चाहिए, इससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सकता है।

अभियान को विभिन्न संगठन ने दिया समर्थन
मुख्यमंत्री से विभिन्न संगठनों ने मिंटो हॉल परिसर पहुँचकर भेंट की। संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रारंभ जन-जागरूकता अभियान की सराहना की और अपना समर्थन देने की बात कही। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भोपाल शाखा की बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। संस्था की जोनल डायरेक्टर अवधेश बहन, डॉ. रीना, पिंकी बहन और बी.के. राहुल ने मुख्यमंत्री को 12 सूत्री सुझाव भी दिए। राजधानी के शिशु रोग विशेषज्ञों ने भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ अभियान को जनता के हित में महत्वपूर्ण बताया। इंडियन सोसायटी आॅफ पीडियाट्रिक्स की भोपाल शाखा के अध्यक्ष डॉ. जी.के. अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री के जन-जागरूकता अभियान का समर्थन किया।