साल भर बाद वापस लौटी रीवा-राजकोट, 12 से चलेगी ट्रेन

सतना | यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। आखिर कार रेलवे बोर्ड ने लंबे समय के इंतजार के बाद रीवा से राजकोट के बीच चलने वाली एक मात्र साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। जनरल श्रेणी में भी बाकी ट्रेनों की तरह इसमे रिजर्वेशन करा कर यात्रा करनी होगी। उल्लेखनीय है कि कोविड -19 वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के  पिछले साल 21 मार्च से ट्रेनों के पहिए थम गए थे। लॉकडाउन के बाद  कुछ  ट्रेनों के पहिए तो दौडे लेकिन रीवा-राजकोट के पहिए अभी तक थमे रहे।

बताया गया कि अप गाडी संख्या 09238 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रैल से हफ्ते के प्रत्येक सोमवार को रीवा से रात 8.55 पर चलेगी जो सतना 9.45, मैहर 10.18 पर आएगी और राजकोट अगले दिन रात 10.40 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 09237 राजक ोट -रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 11 अपै्रल से हफ्ते के प्रत्येक रविवार को राजकोट से दोपहर 1.45 पर चलेगी जो मैहर अगले दिन दोपहर 3.38 एवं सतना शाम 4.10 पर आएगी और रीवा 5.15 पर पहुंचेगी। बताया गया कि अप-डाउन की इस गाडी में सामान्य,स्लीपर एवं एसी के कोच होंगे।

अब बदले समय पर दौडेग़ी हबीबगंज-अगरतला त्यौहार स्पेशल
पश्चिम मध्य रेलवे जोन के मुख्य जन संर्पक अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि रेल प्रशासन ने वर्तमान में चलाई जा रही अप-डाउन की गाड़ी संख्या 01665/66 हबीबगंज-अगरतला त्योहार स्पेशल गाड़ी के चलने के दिन व समय-सारणी में संशोधन के साथ परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

वर्तमान में हफ्ते के बुधवार को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरतला त्यौहार स्पेशल  8 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक गुरूवार को हबीबगंज से दोपहर साढे 3 बजे चलेगी जो मैहर रात 11.46 पर एवं सतना 12.10 पर आएगी और अगले दिन रात सवा 8 बजे अगरतला पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 01666 अगरबतला- हबीबगंज 11 अपै्रल से 30 मई तक हफ्ते के प्रत्येक रविवार को अगरतला से दोपहर 3 बजे चलेगी जो सतना सुबह 8.05 पर मैहर 8.35 पर  आएगी और हबीबगंज अगले दिन शाम 4.35 पर पहुंचेगी।