MP के सात शहरों में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

  • बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन जिले में भी रहेगा लॉकडाउन
  • मप्र में 10 हजार के पार सक्रिय मामले 
  • इंदौर में 477 नए संक्रमित मिले

भोपाल | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने भी अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी के चलते अब कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके अनुसार अब रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ बैतूल, छिन्दवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी लॉकडाउन रहेगा, वहीं 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। होली के दौरान भी सार्वजनिक तौर पर समारोह करने या रंग खेलने पर पाबंदी रहेगी। सरकार ने इस साल मेरी होली मेरा घर का नारा दिया है। साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है। कोरोना के चलते रविवार को होने वाले लॉकडाउन के दौरान शनिवार रात दस बजे बंद होने के बाद सोमवार सुबह तक किसी भी तरह के प्रतिष्ठान को खोलने पर पाबंदी रहेगी।

जिन जिलों में हर दिन 20 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां पर शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे साथ ही ऐसे जिलों में रेस्टोंरेंट में बैठकर खाना खाने पर भी पाबंदी होगी। शिवराज सिंह ने लॉकडाडन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।  कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों व धर्मगुरुओं को पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील करूंगा।' स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन इलाकों में ज्यादा संक्रमण फैल रहा है, वहां ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।   माइक्रो कंटेटमेंट बनाए जा रहे हैं, यानी जिस घर में संक्रमित पाया जाता है, उस घर को कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से केस बढ़ते जा रहा हैं, सरकार कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है।

आइसोलेट मरीजों पर रखी जाएगी 24 घंटे नजर
मध्यप्रदेश व खासकर इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर नियंत्रण के नए तरीके खोजे जा रहे हैं। इसी दृष्टि से इंदौर में कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह आइसोलेट व क्वारंटीन किए गए कोरोना मरीजों पर 24 घंटे निगरानी रखेगा। दरअसल संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन के दौरान यहां-वहां आता-जाता रहा तो वह अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए उस पर नियंत्रण व निगरानी जरूरी है। इंदौर में अभी 2240 सक्रिय केस हैं। इनमें से अधिकांश होम क्वारंटीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उनके लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है। इस पर और सार्थक एप के जरिए होम क्वारंटीन मरीज आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से मदद ले सकते हैं। 

स्वीमिंग पूल और रेस्टारेंट बंद रहेंगे
जिन जिलों में 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेंगे,वहां सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल और रेस्टारेंट बंद रहेंगे। रेस्टारेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी लेकिन पार्सल सुविधा की अनुमति होगी। नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे की जगह 8 बजे करने पर क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी फैसला लेगी। शादी समारोह में 50 और शवयात्रा में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों के श्रमिक, कर्मचारियों, औद्योगिक कच्चे माल, उत्पाद, बीमार व्यक्तियों के परिवहन, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आने-जाने के साथ परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की छूट रहेगी। इन शहरों में कोषालय और रजिस्ट्री कार्यालय 28 मार्च को खुले रहेंगे। 

बनने लगी संक्रमण की चेन, 1 से 3 लोगों में फैल रही महामारी

प्रदेश में एक व्यक्ति से 3 लोगों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। संक्रमण की इस चेन को तोड़ने की जरूरत है। हालांकि प्रशासन ने पिछले दो माह से चैन तोड़ने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए। यानी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों को ट्रेस नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, टैस्ट रिपोर्ट आने में भी तीन से चार दिन लग रहे हैं।

खरगोन, बैतूल जैसे छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। खरगोन और बैतूल में महाराष्ट्र से आवागमन ज्यादा होता है। यही वजह है कि दोनों शहरों में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटै में खरगोन में 63 और बैतूल में 55 नए संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में 24 घंटे में 1712 केस, सात दिन में रफ्तार 2 गुनी
मप्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 7 दिन में दो गुना हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1712 नए संक्रमित मिले हैं।  सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह है कि खरगोन और बैतूल में 50 के ऊपर केस मिले हैं। भोपाल और जबलपुर में कोरोना केस में एक सप्ताह में 100% से ज्यादा वृद्धि हुई है।

सबसे चिंताजनक यह है कि एक्टिव केस 10 हजार के पार हो गए हैं।  उन्होंने कहा, 'जिस तरह से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। खरगोन और बैतूल में महाराष्ट्र से आवागमन ज्यादा होता है। यही वजह है कि दोनों शहरों में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटै में खरगोन में 63 और बैतूल में 55 नए संक्रमित मिले हैं।

धार्मिक स्थान भी हो सकते है बंद
उधर, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक करके कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में कदम उठाएं। समूह धार्मिक स्थानों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। लॉकडाउन रात दस की जगह आठ बजे से प्रभावी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।