कोरोना की चैन तोडऩे इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया

भोपाल | मध्य प्रदेश में एक दिन में करीब 5 हजार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसी तरह इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा।

जबलपुर समेत चार जिलों में 12 अप्रैल से लॉकडाउन
इधर, जबलपुर शहर के साथ बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। डॉ. राजौरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान एक दिन में 5 हजार केस आने पर चिंता जताई। हालात को काबू में लाने के लिए ही लॉकडाउन का फैसला किया गया है। शनिवार शाम तक इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा।

रतलाम-छिंदवाड़ा समेत 5 शहरों में पहले ही लॉकडाउन
रतलाम जिले में 9 दिन का लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 से लागू है, जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब-कुछ लॉक रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगातार 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

महाकाल मंदिर के एक पुजारी की मौत, 2 पुजारी संक्रमित
इस बीच महाकाल मंदिर के एक पुजारी चंद्रमोहन काका की भी कोरोना से मौत हो गई है। वहीं दो और पुजारी संक्रमित हैं। स्थिति को देखते हुए महाकाल समेत उज्जैन के सभी मंदिर बंद कर दिए गए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर में मिल रहे हैं। यहां 24 घंटे में 912 संक्रमित सामने आए हैं, 5 लोगों की मौत हुई है। 

किराना दुकानें सुबह 9 बजे तक खुल सकेंगी

  • इंदौर में राशन दुकान, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, एटीएम, बैंक, दूध और फल-सब्जी की दुकानें सुबह 9 बजे तक खुली रहेंगी।
  • अस्पताल खुले रहेंगे। मरीजों को आने-जाने की छूट रहेगी। औद्योगिक गतिविधियों को पूरी छूट रहेगी। यहां से माल का और श्रमिक आदि का आना-जाना रहेगा।
  • परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। टीकाकरण के लिए आने-जाने में छूट रहेगी।
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने-जाने के लिए यात्रियों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
  • प्रदेश में रविवार (ज्योतिबा फुले जयंती) से टीका उत्सव शुरू होगा, जो 14 अप्रैल (डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती) तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कठिन हालातों में संक्रमण से बचाव में जुटे कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा।