जुएं की फड़ की तरह इस्तेमाल हो रही हवाई पट्टी, चौकों-छक्कों की भी बरसात
सतना | लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लिए बीते कई माह से हवाई पट्टी सिरदर्द बनी हुई है। हवाई पट्टी व बाउंड्रीवाल निर्माण में अनियमितता को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाली सतना हवाई पट्टी इन दिनों जुएं की फड़ बनी हुई है जहां हाल ही में चमाचम की गई हवाई पट्टी में जुआरियों के समूह बैठकर बावनपरी के पत्ते फेटते हैं। गनुगुनी धूप में जुंआ खेलते जुंआरियों के समूह गाहेञबगाहे देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि हवाई पट्टी इन दिनों क्रिकेट का मैदान भी बनी हुई हैं जहां बकायदे पिच और क्रीज तैयार कर क्रिकेट के शौकीन चौको-छक्कों की बरसात करते देखे जा सकते हैं।
हैरानी की बात है कि हर साल मरम्मत के नाम पर करोड़ों का खर्च करने वाले प्रशासन ने हवाई पट्टी की सुरक्षा के माकूल इंतजाम क्यों नहीं किए हैं, यह हैरानी की बात है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में हवाई पट्टी व बाउंड्रीवाल के मरम्मत में करोड़ों रूपए खर्च किए गए हैं, बावजूद इसके हवाई पट्टी व बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता को लेकर विधानसभा तक सवाल गूंजे। इसी मामले में लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारी निलंबित हुए तो कुछ का तबादला हो गया ।
अब हवाई पट्टी की खेल का मैदान बनी तस्वीरें आ रही हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि खेल कूद की गतिविधियों को जानबूझकर नजरंदाज किया जा रहा है ताकि आगामी दिनों में होने वाली उच्चस्तरीय जांच में हवाई पट्टी की निर्माण गुणवत्ता के लिए ऐसी गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया जा सके और संविदाकार व दागी अफसरों को बचाया जा सके।
आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सतना आना है। जाहिर है कि वे वायुमार्ग से ही आएंगे और उनका वायुयान भी सतना एयर स्ट्रिप में ही उतरेगा। लेकिन सीएम के आगमन के पूर्व हवाई पट्टी की सामने आ रही तस्वीरें हवाई पट्टी की सुरक्षा व्यवस्थाओं क ी पोल खोल रही हैं। आला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना होगा अन्यथा सतना की हवाई पट्टी वायुयानों के उतरने के बजाय केवल शो-पीस बनकर रह जाएगी।