... क्या शासन को पटवारियों पर भरोसा नहीं, संघ ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

सतना | रघुराजनगर तहसील के पटवारी संघ ने मंगलवार को तहसीलदार बीके मिश्रा को एक ज्ञापन सौँपा है। तहसीलदार को सौँपे ज्ञापन में पटवारियों ने  सवाल उठाया है कि क्या शासन को पटवारियों पर भरोसा नहीं है। पटवारियों ने ज्ञापन में दबाव और शोषण का भी आरोप लगाया । पटवारियों की समस्या सारा ऐप पर सार्थक आप्सन के माध्यम से आॅनलाइन उपस्थिति दर्ज कराए जाने को लेक र है। इस ऐप से उपस्थिति को लेकर पटवारियों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि शासन को पटवारियों द्वारा किए जा रहे कार्य पर विश्वास नहीं है। ऐसे में पटवारियों को प्रताड़ित करने के लिए सार्थक ऐप लागू किया गया है। 

शासन के 46 विभागों का देखते हैं काम 
संघ के अध्यक्ष बृजेश निगम की अगुवाई में तहसीलदार बीके मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पटवारी फील्ड का कर्मचारी होकर शासन के 46 विभागों का काम मैदानी स्तर पर सम्पादित कर रहा है। पटवारियों के कार्योँ की प्रकृति को देखते हुए उस पर सारा ऐप पर आॅनलाइन उपस्थिति दर्ज कराया जाना अव्यवहारिक एवं गलत है। इससे कार्य प्रभावित होेंंगे और पटवारियों का शोषण और बढ़ जाएगा। यदि आॅनलाइन उपस्थित संबंधी आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो आगामी 10 अपै्रल को स्वयं सभी पटवारी सामूहिक रूप से सारा ऐप को अनिश्चित काल के लिए अपने स्मार्ट फोन से डिलीट कर देंगे।