दमोह उपचुनाव मेें कांग्रेस ने अजय पर लगाया दांव

दमोह। दमोह विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने अजय टंंडन को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। टंडन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन हैं। इससे कयास लग रहे थे कांग्रेस ने टंडन पर दांव लगाने की तैयारी कर ली है। अजय टंडन के पिता चंद्र नारायण टंडन कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। दिग्विजय सिंह के शासन काल में अजय टंडन कांग्रेस जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशानुसार मंत्री गोपाल भार्गव को आगामी दमोह विधानसभा उपचुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

राहुल लोधी 30 को भरेंगे नामांकन
उपचुनाव प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह दमोह पहुंचे और सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह 30 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व  वीडी शर्मा की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करेंगे।