इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
रीवा | शासकीय अभियांत्रिकीय महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा आनलाइन होगी। कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में कॉलेजों की कक्षाएं नहीं संचालित हो रही हैं। वहीं तकनीकी शिक्षण विभाग ने कॉलेजों को शुरू करने के संबंध में अब तक कोई आदेश भी जारी नहीं किया है जबकि बाकी गैर तकनीकी कॉलेज शुरू हो चुके हैं।
यही वजह है कि इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रेक्टिकल परीक्षाएं आॅनलाइन करानी होगी। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा 4 जनवरी से लेकर 18 जनवरी के बीच प्रेक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्देश दिया था जिसका पालन करते हुए कॉलेज प्रबंधन ने 11 से 15 जनवरी तक प्रेक्टिकल परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि प्रेक्टिकल परीक्षा तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की होगी।
आॅनलाइन प्रेक्टिकल परीक्षा एक प्रयोग
कोरोना महामारी ने कॉलेजों का अध्ययन-अध्यापन पूरा डिजिटल कर दिया है। मगर प्रेक्टिकल जैसी परीक्षा जो बिना उपस्थित हुए बिना असंभव मानी जाती थी, कोरोना ने उसे भी संभव कर दिया। यह सुनने में ही अटपटा लगता है कि प्रेक्टिकल आॅनलाइन होंगे। तकनीकी शिक्षण ने आॅनलाइन प्रेक्टिकल परीक्षा आयोजित कराने का एक प्रयोग किया है। देखना यह है कि यह कितना सफल होता है।
प्रायोगिक के नाम पर होगा सिर्फ वाइवा
बताया गया है कि परीक्षाओं के लिए परीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। एक तरफ से छात्र अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर रहेगा और दूसरी तरफ कम्प्यूटर पर शिक्षक होंगे। यहां से शिक्षक छात्रों से सवाल पूछेंगे और छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रेक्टिकल से जुडेÞ उत्तर देने होंगे। गौरतलब है कि कोरोना के कारण आॅफ लाइन कक्षाएं लगी ही नहीं और न ही भौतिक रूप से प्रेक्टिकल हुए। यही वजह है कि प्रायोगिक परीक्षा में सिर्फ वाइवा होगा।