नई गाइडलाइन जारी: इंदौर-भोपाल समेत 11 जिलों में होली पर गेर जुलूस नहीं निकलेंगे, घर में मनेगा त्यौहार

भोपाल | मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे तत्काल प्रभाव से रोकना जरूरी हो गया है। ऐसे में प्रदेश में किसी भी आयोजन में 20 अधिक लोगों की संख्या नहीं होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से होली घर में रहकर खेलने की अपील की शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही।

इंदौर भोपाल समेत 11 जिलों में रोजाना 20 से ज्यादा केस आ रहे हैं। इसलिए यहां होली पर गेर और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्योहार पर मामूली संख्या में ही इकट्ठा हो पाएंगे। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी आने वाले लोगों की संख्या सीमित ही रहेगी। हालांकि संख्या को लेकर अभी सरकार ने स्पष्ट नहीं किया है। इन जिलों में जनसुनवाई भी स्थगित की जा सकती है। जो कलेक्टर के विवेक पर निर्भर करेगा। रोजाना 20 से अधिक वाले जिलों में इंदौर, भोपाल के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, सागर, बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा और खंडवा शामिल है। यहां प्रतिबंध लागू होंगे। धर, अशोकनगर में होने वाले करीला माता मेले को भी रद्द कर दिया गया है। जिन जिलों में केस 20 से कम आ रहे हैं, वहां पाबंदियों को लेकर फैसला जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ दिया गया है।

सीएम द्वारा बैठक में बताया गया कि रतलाम में राजस्थान और गुजरात सीमा पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। अशोकनगर में हर साल होने वाला होली मेला इस साल स्थगित कर दिया गया है। इसी तरह निवाड़ी जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा पर चेकिंग प्वाइंट पर सतर्कता बरती जाए।

प्रदेश में इंदौर से 27% और भोपाल से 25% केस आ रहे

इस अवसर पर स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के इंदौर से 27% और भोपाल से 25% केस आ रहे। यह चिंताजनक है और दोनों शहरों में ज्यादा सतर्क रहने और एहतियात बरतने की जरूरत है। 

अगले सात दिन तक दिन में दो बार बजेगा सायरन

जागरूकता के लिए अगले एक सप्ताह तक रोजाना सुबह 11 बजे और शाम को शहरी क्षेत्रों में दो मिनट के लिए सायरन बजाए जाएंगे। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग ओर सैनिटाइजिंग को लेकर अपील की जाएगी। 

स्व-सहायता समूह करेंगे मास्क की आपूर्ति

मास्क बनाने का काम स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को दिया था। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि मास्क लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। ज्यादा मास्क स्व-सहायता समूहों से बनवाएं।

अशोकनगर में होने वाले करीला माता मेले को किया रद्द

अशोकनगर में होने वाले करीला माता मेले को भी रद्द कर दिया गया है। जिन जिलों में केस 20 से कम आ रहे हैं, वहां पाबंदियों को लेकर फैसला जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ दिया गया है। रतलाम में चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। 

जन-जागरण अभियान जोर-शोर से चलाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं मास्क लगाएं और इसका फोटो 'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करें। इस प्रचार अभियान का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। हमें मध्यप्रदेश को लाकडाउन की ओर नहीं ले जाना है। प्रदेश में बहुत मुश्किल से अर्थ-व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य हुआ है। छोटे कारोबारियों और रोज कमाने-खाने वालों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक हानि होती है। हम सभी को फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है।