26 को रेलवे का मेगा ब्लॉक, 3 डाउन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
सतना | कटनी-जबलपुर रेलखंड मे मेंगा ब्लॉक के चलते इंटरसिटी ट्रेनों के पहिए बीच रास्ते में ही थम जाएंगे,वहीं 4 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। बताया गया कि 26 दिसंबर को कटनी-जबलपुर रेलखंड के मध्य मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते अप गाड़ी संख्या 02290 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल कटनी स्टेशन तक ही जाएगी और कटनी से जबलपुर के बीच रद्द रहेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 02289 जबलपुर -रीवा इंटरसिटी वापसी में कटनी स्टेशन से ही रीवा के लिए प्रस्थान करेगी।
जबलपुर की बजाय बीना रूट से चलेंगी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मेगा ब्लाक के चलते डाउन दिशा की ट्रेनों का मार्ग भी बदला जाएगा। बताया गया कि अप गाड़ी संख्या 02150 दानापुर-पुणे, डाउन 03202 जनता, 02143 पुणे-बरौनी, एवं 09057 उधना -दानपुर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धरित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी की बजाय इटारसी-बीना -कटनी होते हुए चलेगी।
मरीजों की बढेगी परेशानी
इंटरसिटी के कटनी -जबलपुर के बीच आंशिक रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को झेलनी पड़ेगी। कोरोना काल में केवल रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन ही एकमात्र गाड़ी है जिसमें मरीज व नौकरी पेशा वाले लोग आसानी से जबलपुर जाते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनें इतनी पैक चल रही कि कम दूरी वालें यात्री सफर कर सकें ।