पृथक विंध्य प्रदेश: शहर में निकली रैली, सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन
सतना | कोविड संक्रमण के मद्देनजर बीटीआई ग्राउण्ड में होने वाली विशाल जनसभा के स्थगित कर दिए जाने के बाद गुरूवार को विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे एवं प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनभावनाओं के अनुरूप हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो का जिक्र करते हुए विन्ध्य राज्य की स्थापना से जुड़ी समस्त औपचारिकता पूरी करते हुए विन्ध्य प्रदेश बनाए जाने की मांग की गई।
उत्साह के बीच निराशा
सुबह करीब 11 बजे उतैली स्थित सतना मैरिज गार्डन में जिले भर के पांच सैकड़ा से अधिक युवा एकत्र हुए। विन्ध्य प्रदेश के पुनर्गठन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह था, हालांकि जनसभा स्थगित होने से कहीं न कहीं निराशा भी सामने आई। अपने सैकड़ों साथियों के साथ पहुंचे सचिन पांडे समेत नवयुवकों के मनोभाव को भांपते हुए विधायक नारायण त्रिपाठी ने यह कहते हुए समझाईश दी कि आज परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।
देश कोरोना जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा हैं, ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हमें, हमारे अपनों को, हमारे समाज, गांव, शहर को कोरोना से बचने और बचाने का काम पहले करें। उन्होनें कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगों को और भी जागरूक करने के लिए शहर, गांवो में बैठके और सभाओं का दौर जारी रहेगा। तत्पश्चात् यह हुजूम बी टी आई मैदान पहुंचा, जहां रैली के लिए अधिकतम दो सौ समर्थकों की सीमा एवं मास्क, सोशल डिस्टेसिंग के साथ रैली प्रारम्भ हुई।
नारो की गूंज झंडा, बैनर और पोस्टर
बीटीआई ग्राउण्ड से प्रारम्भ रैली में विन्ध्यप्रदेश के पुनर्गठन से जुड़े झंडे, बैनर और पोस्टर लहराए जा रहें थे, वहीं समर्थक एक से बढ़कर एक नारे लगा रहें थे। रैली सेमरिया चैक से कंवरराम टॉकीज रोड होते हुए पन्नीलाल चैक पहुंची, जहां नारायण त्रिपाठी ने व्यापारियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए समर्थन देने पर आभार जताया, वहीं आने वाले समय में कड़ा संघर्ष करने का आहवान भी किया।
चेम्बर पहुंचा 10 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद विधायक नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में 10 नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर के चेम्बर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, छत्रपाल सिंह छत्तू, राजेश दुबे, सुधाकर सिंह, एच.एन. सिंह, रितेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। जबकि रैली का मोर्चा आशुतोष सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी, जुझारू नेता रज्जन त्रिपाठी, रामजी शुक्ला, के.के.त्रिपाठी, शारदा शुक्ला आदि ने संभाल रखा था।
तहसील मुख्यालयों में भी सौंपे गए ज्ञापन
जिला कलेक्ट्रेट के अलावा जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों में भी ज्ञापन सौंपा गया। विन्ध्यप्रदेश के पुनर्गठन की मांग के साथ ज्ञापन में कहा गया कि नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में हम विन्ध्य राज्य प्राप्त करने के प्रति संकल्पित हैं और यदि परिस्थितियों ने विवश किया तो हम किसी भी तरह के आंदोलन के लिए तैयार हैं।