पीएम स्वनिधि योजना: नागौद के अयोध्या से संवाद करेंगे सीएम

सतना | प्रदेश की शहरी पथ विक्रेताओ से बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना के नागौद निवासी अयोध्या प्रसाद वर्मन से भी सीधा संवाद करेंगे। अयोध्या नागौद के वार्ड क्र. पांच के निवासी हैं और वो यहां समोसा और अंडा का ठेला लगाते हैं। इन्हें अपने व्यवसाय को बढाने के पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार रुपए का लोन दिया गया है। यह लोन ब्याज मुक्त रहेगा।

बताया जाता है कि यदि किसी तकनीकी कारणवश अयोध्या प्रसाद वर्मन से सीएम का संवाद नही हो पाता हैतो एक दूसरे हितग्राही पुष्पेन्द्र वर्मा को भी चयन इस योजना के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय टाउन हाल में किए जाने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है। 

शहर में विपक्ष का विधायक इसलिए नागौद का चयन 
हितग्राहियों से संवाद के लिए सफलता की पांच कहानियों का चयन कर स्थानीय स्तर से भेजा गया था जिसमें से चार सतना शहर और एक नगर पंचायत नागौद की थी। माना जा रहा था कि शहर के ही किसी हितग्राही से सीएम संवाद करेंगे लेकिन विभागीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि चूंकि शहर में विपक्षी दल का विधायक है। लिहाजा नागौद के हितग्राही का चयन सीएम के साथ संवाद के लिए किया गया है। 

बारह नगरीय निकायों में साढे 14 हजार का लक्ष्य, 57 सौ को ऋण 

 

प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि योजना) के तहत जिले के 12 नगरीय निकायों को 14 हजार 681 लोगों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 9 हजार 131 प्रकरण बैंकों को भेजे गए थे, जिसमें से 6 हजार 479 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत करते हुए अब तक 5 हजार 744 हितग्राहियों को ऋण वितरित किए गए हैं। लक्ष्य के मुकाबले सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत रामपुर बाघेलान, फिर 57 फीसदी नागौद, 53 फीसदी कोठी जबकि नगर निगम सतना में लक्ष्य के मुकाबले 42 प्रतिशत और सबसे कम 21 प्रतिशत हितग्राहियों को ऋण बिरसिंहपुर में वितरित किए गए हैं।