हाई अलर्ट पर SGMH प्रबंधन: 176 कोविड बेड को बढ़ा कर 440 करने की तैयारी

रीवा जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है। मरीजों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। कोरोना मरीजों के लिए पहले से रिजर्व 176 बेडों की संख्या बढ़ा कर 440 करने की तैयारी है। इनमें से 240 बेड में आॅक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी। जबकि 200 बेडों में आईसीयू-एचडीयू यानी वेंटीलेटर सपोर्ट रहेगा। इसके साथ ही उपचार के लिए आवश्यक दवाएं और आॅक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था भी संजय गांधी अस्पताल में कर ली गई है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ पैर पसार रही है। जिले में इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को भी 107 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण की दर बढ़ने के कारण संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन और जिला चिकित्सालय प्रबंधन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बताया गया है कि संजय गांधी अस्पताल में अभी 176 बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व हैं, जिसमें से 104 में आॅक्सीजन सप्लाई और 72 बेड आईसीयू-एचडीयू से अटैच हैं। लेकिन लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए इन बेडों की संख्या बढ़ाने का प्रयास तेज हो गया है। एसजीएमएच में अब एचडीयू और आईसीयू बेडों को बढ़ा कर 200 किया जा रहा है, जबकि आॅक्सीजन युक्त बेडों की संख्या भी बढ़ा कर 240 की जानी है। कलेक्टर इलैयारराजा टी ने इसके निर्देश मेडिकल कॉलेज एवं एसजीएमएच प्रबंधन को दिया है। बताया गया है कि जरुरत पड़ने पर और बेडों की संख्या इससे भी ज्यादा की जा सकती है।

एसजीएमएच में भर्ती 60 मरीजों की हालत खराब
जानकारी के अनुसार संजय गांधी अस्पताल में रविवार की शाम तक 90 मरीज भर्ती थे। इनमें से 60 मरीजों को आईसीयू-एचडीयू में रखा गया था। इनकी हालत खराब बतायी गई है। इनका आॅक्सीजन लेवल काफी कम है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इनके बेहतर इलाज में जुटा हुआ है। चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों में लगातार सुधार हो रहा है। चिकित्सक  और पैरामेडिकल स्टाफ लगातार इनकी देखभाल कर रहे हैं।

हर वार्ड में एक सीनियर और 3 जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी
कोरोना मरीजों को एसजीएमएच में बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने इस पर नजर भी बना रखी है। बताया गया है कि कोविड के हर वार्ड में एक सीनियर और 3-4 जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इनकी ड्यूटी तीन शिफ्ट में है यानी एक चिकित्सक 8 घंटे की ड्यूटी कर रहा है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ और बार्ड ब्याय को भी लगाया गया है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

30 केएल के टैंक से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू
संजय गांधी, गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आॅक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था है। बताया गया है कि जीएमएच में 10 किलो लीटर वाले आॅक्सीजन के साथ ही 20 किलो लीटर का एक और भी आॅक्सीजन टैंक कुछ दिन पहले लगा दिया गया है। इससे कोविड व नान कोविड बेडों में सप्लाई शुरू कर दी गई है। जबकि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल  में 10-10 किलोलीटर वाले दो टैंक लग चुके हैं। अनुमान है कि 3 दिन में इससे सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए जोरो से काम किया जा रहा है। पाइप लाइन बिछाने का मामूली काम बचा हुआ है। जिसे जल्द पूरा करने में में अस्पताल प्रबंधन लगा हुआ है।

संजय गांधी अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उनके उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। अभी 176 बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व हैं, जिसे बढ़ा कर 440 किया जाना है। मरीजों की आवक के अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा। इनमें से 200 बेड एचडीयू और आईसीयू अटैच रहेंगे, जबकि 240 बेडों में आॅक्सीजन की सप्लाई रहेगी।
डॉ. एसपी गर्ग, अधीक्षक एसजीएमएच