ननि समेत तीन नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 29 को

सतना। नगर निगम सतना समेत 3 नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण अब 29 जनवरी को होगा। जबकि 6 नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा। इस संबंध में  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि नगर परिषद कोठी, अमरपाटन, उचेहरा, नागौद, रामपुर बघेलान, बिरसिंहपुर, जैतवारा के वार्डों का आरक्षण 23 जनवरी को तथा नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद न्यू रामनगर एवं चित्रकूट के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 29 जनवरी को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। कलेक्टर डा. सिंह द्वारा नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए है।  

दिया गया प्रशिक्षण 
नगर निगम व नगर परिषदों के वार्डों का आरक्षण कैसे किया जाना है, इसकी क्या प्रक्रिया है? इसको लेकर बुधवार को आरक्षण संबंधी कार्यवाही की प्रक्रिया का प्रशिक्षण बुधवार को अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी आईजे खलखो की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।  प्रशिक्षण अपर कलेक्टर श्री खलखो एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ने आरक्षण की कार्यवाही के संबंध विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित थे। 

सबसे ज्यादा रामनगर व सबसे कम कोठी में मतदाता
23 और 29 जनवरी को जिले की जिन 8 नगर पंचायतों में वार्डों का आरक्षण किया जाना है, उनमें मतदाताओं के लिहाज से न्यू रामनगर में सबसे ज्यादा 19 हजार 36 मतदाता हैं, जबकि नगर पंचायत कोठी में सबसे कम 7 हजार 343 मतदाता। मतदाताओं के लिहाज से जिले की नागौद नगर पंचायत दूसरे, चित्रकूट तीसरे और अमरपाटन चौथे पायदान पर है। जबकि नगर निगम सतना की बात करें, तो इस बार शहर सरकार का चुनाव 2 लाख 34 हजार 32 मतदाता करेंगे, इनमें से 1 लाख 21 हजार 42 मतदाता पुरुष और 1 लाख 12 हजार 978 महिला मतदाता हैं।