ऑनलाईन दिव्य ब्रेकिंग - कड़ी मशक्कत के बाद मिला घोघरा नदी में बहे अधेड़ का शव
ऑनलाईन दिव्य ब्रेकिंग
दमुआ (छिंदवाड़ा) सावन की झमाझम बारिश अब आफत भी बनने लगी है । 48 घंटे की निरंतर बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।जिसका खासा असर ग्रामीण क्षेत्रो में देखने को मिल रहा है । अल सुबह अपने घर से पत्नी को खेत जाने के लिए कह कर निकला अधेड़ घोघरा नदी की चपेट में आकर बह गया ।लगभग दो कि मी दूर मोहन पिता सदलाल आहके का शव मिला जिसके बाद इस घटना की जानकारी ग्राम कोटवार दीपचंद बेलवंशी ने पुलिस को दी।
दरअसल दमुआ से लगे हुए समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में बने हुए रिपटे पानी से लबालब होने से पानी रिपटो के ऊपर से हल्की की बारिश में जाने लगता है जिसके कारण पानी में ग्रामीण सड़क पार कर लेते है और कई बार पानी अधिक होने पार नासमझी में रपटा पार कर लेते है और हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसे ही अपनी पत्नी को खेत में काम करने का कहकर निकला मोहन नदी पार करते समय बह गया पीछे से आ रहे युवकों ने जैसे ही देखा तो इस घटना की सूचना कोटवार और मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद कोटवार ने पुलिस को सूचना दी और शव को 2किमी दूर बरामद किया और शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनो को सौप दिया।
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ी को पार कर पुलिस और ग्रामीणों ने निकाला शव
शव पहाड़ी के बीच फसा होने से ग्रामीणों और पुलिस को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा 2 किमी तक शव को ग्रामीणों ने कपड़े की डोली बनाकर सड़क तक पहुंचे ओर शव को पुलिस दमुआ समुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया और आगे की कार्यवाही की।