कोरोना पर वैक्सीन का वार, वायरस की होगी हार

सतना / रीवा | शनिवार 16 जनवरी का दिन सतना समेत पूरे देश के लिए वैक्सीनेशन -डे रहा। पीएम के उद्बोधन के बाद सतना में वैकसीनेश का आगाज जिला अस्पताल से किया गया जहां पहला टीका जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया को लगाया गया तो दूसरा नंबर डीएच के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक को रहा। सतना में एक साथ पांच साइटों पर कोरोना से लड़ने स्वास्थ्य अमले को वैक्सीन का डोज दिया गया।

दावे हैं कि कोरोना पर इस वैक्सीन के वार से वायरस की हार होना तय है। इसके पहले जिला चिकित्सालय में सतना सांसद ने रिबन काट टीकाकरण का आरंभ किया। सीएमएचओ को सांसद व कलेक्टर के साथ स्वास्थ्य अमले की मौजूदगी में वैक्सीन लगाई गई और आधे घंटे के लिए आब्जर्वेशन में रखा गया। तो कोठी में सफाईकर्मी को पहली वैक्सीन दी गई। मैहर- नागौद व आईपीपी-6 में भी टीकाकरण किया गया। पांच सेंटरों को मिलाकर कुल जिले भर में 280 हेल्थ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड -19 का टीका लगा है। कोठी में रामबेटा सफाई कर्मी को पहला टीका दिया गया है।

कोरोना टीकाकरण सतना में पांच जगह एक साथ लगना शुरु हुआ। हर एक सेंटर में पहले दिन 100 हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन किया जाना था, लेकिन सतना में ऐसा हुआ नहीं। किसी भी सेंटर में टारगेट पूरा नहीं हुआ। हालाकि 50 फीसदी के उपर टीकाकरण सभी में रहा। जबकि सबसे बेहतर परफार्मेंस की उम्मीद जिला अस्पताल से थी पर यहां महज 52 को ही वैक्सीन लगी। जबकि डीएच से बेहतर तो कोठी और मैहर रहे तो नागौद में भी 53 को टीका लगाया गया। चर्चा गलियारे में रही कि जिला अस्पताल में उत्सुकता नहीं थी। हालाकि लोगों में टीके को लेकर भय भी था इसलिए पहले सामने आने से परहेज कर रहे थे।

टीकाकरण के दौरान सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया को भी एक कमान सम्हालनी पड़ी। दरअसल प्रधानमंत्री का भाषण शुरु हो गया और अस्पताल में लगी काम चलाउ स्क्रीन ने मौके पर ही दगा दे दिया। वेवसाइट को लेकर आई तकनीकी समस्या जब काफी देर तक हल न हुई तो कलेक्टर ने खुद ही कमान सम्हाली ,इसके बाद वहां एमएनई नृपेश सिंह के साथ समस्या को डीएम ने साल्व किया जिसके बाद पीएम की बातों को सबने सुना। हालाकि उसमें किसी ने छेड़छाड़ कर दिया था। इसके पहले कलेक्टर ने पूरे टीकाकरण के तैयारी में किए गए इंतजामों का निरीक्षण सीएमएचओ और सीएस डॉ प्रमोद पाठक के साथ मिलकर किया। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे और डीएच के बाद जिले भर में वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने साइटों में पहुंचे।

बदल गई सूची, एसएमएस भी कम मिले
टीकाकरण के हिसाब से इंतजाम तो अपनी तरफ से विभाग ने खूब कराए पर चूक होती ही चली गई। पहले पीएम के उद्बोधन को लेकर तो फिर जगह को लेकर भी किच-किच हाती रही। जरूरत से ज्यादा भीड़ सांसद के साथ पहुंची और सबको सांसद के बगल में फोटो खिचाना था लिहाजा भीड़ ने सोशल डिस्टेंस को भी धरासाई कर दिया। इसके बाद हितग्राहियों की सूची भी बदल गई और एसएमएच भी कम हेल्थ वर्करों को कम मिले। एसएमएस की जगह एमएमएस लिखे पोस्टरों को लगाने पर भी काना फूसी होती रही।

रीवा | कोरोना महामारी के अंत की शुरुआत शनिवार से पर्व के रूप में हो चुकी है। जिले के 8 केंद्रों में पहले दिन 388 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया। पहला टीका सफाईकर्मी इद्रजीत बक्सरिया, उपेन्द्र भण्डारी एवं सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता को लगा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के डीन, अधीक्षक और अस्पताल के सीएमओ ने भी टीका लगवाए। टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा समेत वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान संजय गांधी अस्पताल में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया।

शनिवार की सुबह 8 बजे से ही जिले के सभी आठों टीकाकरण केंद्रों पर रौनक दिखने लगी थी। चिकित्सक और पैरामेडिक स्टाफ पहुंच चुका था। टीकाकरण की तैयारी शुरू की गई। सुबह करीब साढ़े 10 बजे सांसद जनार्दन मिश्रा, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, कलेक्टर इलैयाराजा टी, ननि आयुक्त मृणाल मीणा जिला चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में टीकाकरण के महापर्व का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही जिले भर में टीका लगाने का काम शुरू किया गया। पहला टीका सफाईकर्मी इंद्रजीत बक्सरिया 40 वर्ष निवासी रानी तालाब एवं उपेन्द्र भण्डारी 32 वर्ष निवासी गुढ़ चौराहा को लगाया।

इसके बाद सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता, एसएस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदूलकर, अधीक्षक डॉ. एसपी गर्ग, सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने भी टीका लगवाया। टीकाकरण के पहले दिन जिले भर के आठ केंद्रों में करीब 388 सफाईकर्मी एवं हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया। सुबह से लेकर शाम तक टीका लगवाने वालों की भीड़ जमा रही। एहतियात और सुरक्षित तरीके से सभी को टीका लगाया। इस दौरान एसजीएमएच के टीकाकरण केंद्र में प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण भी किया गया।

वैज्ञानिकों ने टीका बनाकर दी बड़ी सौगात
श्यामशाह मेडिकल कालेज के संजय गांधी अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को प्रसारण भी किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका उन व्यक्तियों को सबसे पहले लगाया जा रहा है जिनमें संक्रमण की संभावना अधिक है। भारत के वैज्ञानिकों ने टीका बनाकर बड़ी सौगात दी है जो विश्व में सबसे सस्ता व अनुकूल टीका है। यह मेड इन इण्डिया अभियान के लिये एक उपलब्धि भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निर्णायक जीत में यह टीका कारगर होगा तथा आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता बढ़ायेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान उन लोगों के लिये आदरांजलि भी है जो संक्रमण काल में हमें छोड़कर चले गये। प्रधानमंत्री ने बताया कि यह अभियान अनवरत चलेगा क्योंकि जन-जन का जीवन बचाना है। उन्होंने टीकाकरण के बाद लोगों से दवाई भी और कड़ाई भी का मंत्र पालन करने की अपेक्षा करते हुए मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने सहित सावधानी बरतने की बात कही। 

28 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज
प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी है। इसके लिए 28 दिन का समय निर्धारित किया गया है। लिहाजा जिन व्यक्तियों को शनिवार को टीका लगाया गया है, उन्हें अब 28 दिन के अंतर में दोबारा बुलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें मोबाइल के माध्यम से मैसेज भेजा जाएगा। जिसमें दूसरी डोज लगाने की तारीख, समय एवं टीकाकरण केंद्र बताया जाएगा।