वैक्सीन कब आएगी तिथि तय नहीं, टीकाकरण के लिए अस्पताल प्रबंधन तैयार

सतना | कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन कब तक सतना  पहुंचेगी, यह तिथि तो अभी तय नहीं है, लेकिन तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। टीका कहां लगेगा, क्या इंतजाम होंगे? क्या कमी है, इसे लेकर पूरी कार्ययोजना बना ली गई है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की दो वैक्सीन को स्वीकृति देने के बाद जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शासन से निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान को अमलीजामा पहनाएगा। उच्चाधिकारी लगातार  कोरोना टीकाकरण की तैयारियों पर पर नजर गड़ाए हुए हैं। सतना में पहले चरण में 11 हजार 600 हेल्थ  वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि अभी सतना में टीके के लिए 2 से 3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है। 

होगा वोटिंग का अहसास 
वैक्सीनेशन की जिस प्रकार की व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की गई हैं उससे  टीका लगवाने पहुंचने वाले लोगों को अहसास होगा कि मानों वे मतदान करने आए हों। दरअसल टीका के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पोर्टल के जरिए आन लाइन ही टीका के लिए मैसेज भेजा जाएगा। बिना मैसेज आए टीका लगवाने पहुंचने वालों को टीकाकरण केंद्र से वापस भेज दिया जाएगा। केंद्र तक अपना आधार व आईडी लानी होगी जिसका मिलान करने के बाद ही टीका लगाया जाएगा। 

दोनों डोज लगने के बाद पूर्ण टीकाकरण 
जिला कोविड 19 अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि दो टीके लगने के बाद कोविड-19 का टीकाकरण पूर्ण हो पाएगा। पहला टीका लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जाएगा। टीकों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में  आइस लाइन रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई। 

पहले चरण में पीएचसी लेबल पर लगेगी वैक्सीन 
जिले में प्रथम चरण में पीचसी लेबल पर वैक्सीन दी जाएगी। जिन पीएचसी पर टीका लगाने की व्यवस्था की गई है वहां  वेटिंग रूम, वेरीफिकेशन डेस्क, वैक्सीनेशन तथा आॅब्सरवेशन रूम तैयार किया गया है।  विदित हो कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में जिले में 11  हजार से ज्यादा हेल्थ वर्कर को टीके लगाने की तैयारी की जा रही है। जिले में टीकाकरण के कई पाइंट बनाए जाएंगे। हर पाइंट पर 3 कमरे सुरक्षित किए जाएंगे। पहले प्रतीक्षालय होगा, जिसमें वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेगा। दूसरा कमरे में टीका लगेगा।

इसके बाद तीसरे में संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट के लिए बैठाया जाएगा। पहले चरण के टीकाकरण के दौरान मौके पर इमरजेंसी किट भी रखी जाएगी ताकि यदि वैक्सीन का किसी मरीज पर दुष्प्रभाव नजर आए तो उसे त्वरित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।  अगर टीकाकरण के बाद कोई दिक्कत नहीं आती है तो संबंधित व्यक्ति को घर जाने की इजाजत दी जाएगी। वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन को लेकर भी इंतजाम किए हैं।

यह होगी प्रक्रिया 

  • टीकाकरण केंद्र में प्रवेश, जहां थर्मल स्केनर से शरीर के तापमान की जांच की जाएगी।
  • उसके बाद कुछ देर तक प्रतीक्षालय में बैठना होगा। तथा दस्तावेज वेरीफिकेशन के लिए भेजे जाएंगे।
  • वेरीफिकेशन रूम में पुलिस, स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारी की उपस्थिति में वेरीफिकेशन उपरांत दस्तावेज आॅनलाइन किए जाएंगे।
  • उसके बाद वैक्सीनेशन रूम में प्रवेश दिया जाएगा, जहां कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा।
  • टीका लगने के बाद आॅब्सरवेशन रूम में 30-45 मिनट तक रुकना होगा। किसी तरह की शारीरिक समस्या न आने पर वहां से जाने की अनुमति दी जाएगी।
  • पहला डोज लगने के बाद दूसरे डोज के लिए 28 दिन बाद टीकाकरण केंद्र पहुंचना होगा। जहां कोरोना टीका का अंतिम डोज दिया जाएगा।

अभी वैक्सीन आने की तिथि निर्धारित नहीं है लेकिन हम टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। प्रथम चरण मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में टीकाकरण कराया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए हमने टीकाकरण की तैयारियां कर रखी हैं। सरकार के निर्देश मिलने और वैक्सीन उपलब्ध होते ही हम वैक्सीनेशन प्रारंभ कर देंगे। 
डा. सतेंद्र सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी