आठ माह से प्रशासन ने नहीं ली सुध तो युवाओं ने सम्भाली कमान
सतना | ब्रिज कॉर्पोरेशन की लापरवाही और प्रशासनिक उपेक्षा से परेशान युवाओं ने मंगलवार को जिम्मेदारों को नींद से जगाने के लिए ओवर ब्रिज में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल मास्टर प्लान बस्ती की ओर ओवर ब्रिज की रेलिंग पिछले आठ माह से ज्यादा समय से टूटी हुई है। टूटी हुई रेलिंग हवा में झूल रही है जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। इस आश्ांका को देखते हुए कई बार जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक रेलिंग की सुधार की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। प्रशासन की इसी उदासीनता के चलते जिम्मेदारो का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के लिए शहर की सामाजिक संस्था जीत आपकी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा विरोध प्रर्दशन किया गया।
हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
ओवर ब्रिज में जिस स्थन पर रेलिंग टूअी हुई है उसके ठीक नीचे बस्ती बसी हुई है। ऐसे में यदि कोई वाहन इस टूटी रेलिंग से नीचे आता है तो वह सीधे बस्ती में गिरेगा। इस स्थित में जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता उस समय इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। गौरतलब है कि लगभग आठ माह पहले एक वाहन ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे झूल गया था, तब से रेलिंग भी झूल रही है और हादसे को आमंत्रण दे रही है।
जिम्मेदार जानकर अंजान
देखने में भले ही यह एक सामान्य सी बात लगती हो कि ब्रिज में रेलिंग का एक छोटा सा हिस्सा छतिग्रस्त है और वह हिस्सा ब्रिज के नीचे झूल रही है,पर इसके परिणाम की बात करें तो नीचे एक बस्ती आबाद है और ऊपर से वाहनों लम्बा- चौड़ा काफिला रोज गुजरता है। यह रेलिंग भी अपने से नहीं टूटी है एक वाहन की ठोकर से ही टूटी है। शुक्र था कि तब रेलिंग थी जिससे वाहन नीचे नहीं गिरा,पर अब ऐसा नहीं है कि जिससे एक बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। पर न जाने क्यों इस गंभीर समस्या की ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी जानकारी नहीं है। रोजाना इसी मार्ग से जिले के सभी विभाग प्रमुखों का आना- जाना होता है।
लापरवाही का आरोप
विरोध प्रर्दशन में सामाजिक संस्था जीत आपकी फाउंडेशन के अध्यक्ष साहिर कुरेशी, राहुल वर्मा रॉकी, सुमित गर्ग,अभिषेक दास , अनोश दास ,अभिषेक तिवारी, अनिकेत तिवारी, आदि सदस्य उपस्थित रहे । अध्यक्ष साहिर कुरेशी ने आरोप लगाया कि ओवरब्रिज की यह टूटी हुई रेलिंग हवा में झूल रही है जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है।ओवरब्रिज से रोजाना हजारों लोग न केवल निकलते हैं बल्कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग होने से काफी व्यस्त रहता है इसी पुल में विगत कई माह पहले दुर्घटनाएं हो चुकी है तो वहीं ट्रक भी पुल के नीचे गिर चुका है बावजूद प्रशासन का ध्यान न देना लापरवाही को प्रदर्शित करता है।