दस माह बाद आज से दौड़ेगी रीवा-जबलपुर

रीवा | कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से स्थगित रीवा-जबलपुर शटल को क्लोन के रूप में चलाने का निर्णय पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा लिया गया है। 24 जनवरी से उक्त ट्रेन अपने पुराने समय व पूर्व के तय स्टेशनों से गुजरेगी। यह बात अलग है कि यात्रियों को इस पैसेंजर से एक्सप्रेस हुई ट्रेन में अब पांच गुना किराया देना होगा। ऐसे में यात्रियों को रीवा से जबलपुर के बीच गंतव्य के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं यात्रियों को रीवा-जबलपुर एक्सप्रेस में सफर के लिए पूर्व से आरक्षण भी लेना होगा। आरक्षण न होने की सूरत में यात्रियों को इस ट्रेन में भी सफर की अनुमति नहीं रहेगी।

21 कोच की होगी एक्सप्रेस
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  24 जनवरी  से यह स्पेशल गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से रीवा प्रतिदिन चलाई जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01706 रीवा से जबलपुर के लिए प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित चेयरकार, 18 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी  सहित कुल 21 कोच होंगे। बताया जा रहा है कि रीवा से यह ट्रेन दोपहर 2.10 बजे चलकर सतना के रास्ते पूर्व निर्धारित स्टेशनों से गुजरती हुई 20.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी तरह जबलपुर से सुबह 7.20 बजे चलकर 12.45 बजे रीवा पहुंचेगी।