सिंधिया ने कहा- मुझे चुनाव फंडिंग की नहीं जानकारी, जनता की योजनाओं का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा है

ग्वालियर। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस में जारी कहल उनका अंदरूनी मामला है। वह उनका विषय है वह अपने आप उसको देखें। हम अपने घर को मजबूत करेंगे।

कांग्रेस में अब तक जो हो रहा था वह अब सड़क पर और सबके सामने आ गया है। जनता नकार चुकी है। हर राज्य में वह पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और देश में भी नाकाम हो चुकी है। जो योजनाएं जनता के हित में हैं उनका विरोध करना कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है। उनको मैं शुभकामनाएं देता हूं। देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के साथ है। जन कल्याण योजनाओं के साथ है। जेपी नड्डा और अमित शाह जी के नेतृत्व में जनता इस त्रिमूर्ति में पूर्ण विश्वास रखती है।

कमलनाथ सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी
भाजपा नेताओं का नाम लेन-देन में नाम आने के मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन जो भी इस रिपोर्ट  में है उसके आधार पर पूर्ण रूप से कार्रवाई होगी। दूध का दूध और पानी का पानी होगा। मैंने सदैव कहा है कि कमलनाथ जी की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी। सबको मालूम था बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का कैसे अड्डा बन गया था।