GSTR-3RB Return: हेल्प डेस्क से किया जाएगा करदाताओं का मार्गदर्शन

सतना | व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न-3बी फाइलिंग में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए सतना संभाग के सतना वृत एक व दो के साथ ही रीवा और बैढ़न सर्किल कार्यालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। संभाग के प्रभारी संयुक्त आयुक्त राममिलन साहू ने बताया कि हेल्प डेस्क में रिटर्न फाइलिंग के साथ ही ई-वे बिल जनरेट करने तथा पंजीयन के लिए आनलाइन आवेदन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिये राज्यकर कराधान सहायक व  कर निरीक्षक की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था शनिवार से ही लागू कर दी गई है।

सीएम के निर्देश पर हुई व्यवस्था
विभागीय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा जनवरी के मध्य वाणिज्यिक कर विभाग की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की गई। बैठक में यह निर्देश प्राप्त हुए कि जिन करदाताओं द्वारा समय पर विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं उनसे हेल्पडेस्क या कॉल सेंटर के माध्यम से निरंतर संपर्क कर विवरणी प्रस्तुत कराने का अनुरोध किया जाए। जीएसटी के अंतर्गत राजस्व प्राप्तियां प्रस्तुत की जा रही जीएसटीआर-3बी विवरणी पर निर्भर होती हैं। जीएसटीआर-3बी विवरणी प्रस्तुतिकरण पर ही विभाग का एसजीएसटी एवं भारत सरकार से प्रतिमाह प्राप्त होने वाली आईजीएसटी सेटलमेंट की राशि प्राप्त होती है। 

हेल्प ही नहीं फोन भी करना होगा
हेल्पडेस्क को इसके लिए दायित्व सौंपे गए हैं। प्रत्येक माह की 21 तारीख को हेल्प डेस्क के कर्मचारी को कर न चुकाने वाले करदाताओं की सूची सौपीं जाएगी जिसमें व्यापारियों के नंबर अंकित होंगे। प्रत्येक माह की 21 तारीख से से माह के अंतिम दिवस तक दूरभाष से  संपर्क  कर जीएसटीआर-3बी प्रस्तुत किए जाने का अनुरोध किया जाएगा। सूची में प्राथमिकता क्रम में उन करदाताओं को रखा जाएगा जिन पर वास्तविक कर देयता है एवं विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।

ऐसे करदाताओं को भी प्राथमिकता क्रम में रखा जाएगा जिनकी विवरणी प्रस्तुत होने से आईजीएसटी सेटलमेंट के रूप में राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके। तत्पश्चात शेष सभी डिफाल्टर्स से संपर्क  किया जाए जिनसे 3-बी विवरणी प्रस्तुत कराया जाना है। हेल्पडेस्क में नामांकित व्यक्ति प्रत्येक दिन 50 से 100 करदाताओं से संपर्क  करेंगे तथा बातचीत के संबंध में दैनिक जानकारी संधारित करेंगे। जिन करदाताओं से संपर्क  किया जाना है, उनसे संपर्क के पूर्व जीएसटीएन पोर्टल से संबंधित के द्वारा विवरणी प्रस्तुत किए जाने की अद्यतन स्थिति जानकर ही संपर्क करने के निर्देश हेल्पडेस्क को दिए गए हैं। 

राज्यकर आयुक्त के निर्देश पर संभाग के रीवा, सतना तथा बैढ़न स्थित सर्किल कार्यालयों में शनिवार से ही हेल्प डेस्क अस्तित्व में आ गई हैं। इसके लिये निरीक्षक और टीए को नियुक्त कर दिया गया है।
राममिलन साहू, प्रभारी संयुक्त आयुक्त राज्यकर सतना