अफसर गए थे ट्रांसफार्मर जांचने, मिल गए बिजली चोर

सतना | लाइन लॉस कंट्रोल करने की कवायद में ट्रांसफार्मरों की जांच की जा रही थी। इसके लिए सतना से एसई और डीई ओएण्डएम जब पड़ताल के लिए निकले तो उन्हे लॉस वाले डीटीआर से पहले बिजली चोर कटियाबाज मिल गए फिर क्या एक के बाद एक अवैध कनेक्शन मिलते गए और बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसई के साथ डीई विजिलेंस,डीई ओएण्डएम और बिरसिंहपुर डीसी प्रभारी की टीम द्वारा अवैध कनेक्शन से विद्युत का अनाधिकृत उपयोग करने वालों के विरूद्ध पंचनामा बनाया गया है।

91 की जांच में 31 में चोरी
जानकारी के अनुसार सतना ओएण्डएम के बिरसिंहपुर वितरण केंद्र में बुधवार को लाइन लॉस कम करने ट्रांसफार्मरों की जांच के साथ कनेक्शनों की चेकिंग की जा रही थी। जिसमें विजिलेंस और डीसी की लोकल टीम द्वारा कनेक्शनों की जांच की गई। खबरों के अनुसार कंपनी के अफसरों द्वारा कुल 91 कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें 31 कनेक्शन अवैध पाए गए लिहाजा 31 के खिलाफ बिजली चोरी करने के अरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है जो आॅन लाइन पंचनामें के जरिए हुआ है।

आटा चक्की भी कटिया से
बिरसिंहपुर डीसी क्षेत्र में जांच के दौरान घरेलू 6,कामर्शियल 5, कृ षि पंप के 16 और आटा चक्की के 4 मामले मिले हैं जो बिजली की चोरी कर रहे थे। चार आटा चक्की संचालकों के विरुुद्ध भी धारा 135 का केस दर्ज किया गया है। जो कामर्शियल उपयोग का पंचनामा बनाया गया है। जबकि कृषि पंप वालों का ेचेतावनी दी गई है यदि वो 24 घंटे के अंदर टीसी की रसीद कटगई तो उनका पंचनामा वापस कर लिया जाएगा। वहीं घरेलू व डीएल से सीएल उपयोग में बने प्रकरणों को विशेष विद्युत न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।

सात ने मौके पर जमा किया पैसा
जानकारी के अनुसार कनेक्शनों की जांच में सतना एसई केके सोनवाने, डीई धीरेंद्र सिंह ठाकुर, एई बामनके, एई मनोज कोगे, जेई बिरसिंहपुर, जेई बाबूपुर, जेई मझगवां शामिल रहे। इस दौरान सात पंप उपभोक्ताओं ने केस बनने के बाद मौके पर ही भुगतान करते हुए टीसी की रसीद कटवाई है। लिहाजा 28 हजार से ज्यादा का राजस्व जमा हुआ है।

इधर काट दिया कनेक्शन
सतना संचारण /संधारण संभाग के बाबूपुर वितरण केंद्र में 18 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं जो समय से बिलों का भुगतान नहीं करते तो सात दिनों के बाद जेई प्रवीण वर्मा जो अतिरिक्त तहसीलदार के अधिकार प्राप्त अधिकारी है कर्जदारों के खिलाफ डीआरए के तहत कुर्की की कार्रवाई करेंगे। इस कार्रवाई में जेई के साथ सहायक अभियंता आरएस मिश्रा भी शामिल रहे।

कनेक्शनों की जांच के निर्देश दिए गए थे और विजिलेंस के साथ टीम बनाई गई थी। हम भी अवैध कनेक्शन चेक कर रहे थे जिसमें 31 बिजली चोरी के केस पाए गए हैं। सभी के विरुद्ध धारा 135 के केस दर्ज किए गए हैं। कुछ ने मौके पर रसीद भी कटवाई है।
केके सोनवाने, एसई सतना