आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कूलों में मिलेगा नाश्ता

रीवा | प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हायर सेकंडरी एवं हाई स्कूल का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कूल में ही स्वल्पाहार की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है। यह आदेश शुक्रवार को आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने जारी किया है।

उल्लेखनी है कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के संचालन के समय में बढ़ोत्तरी की गई है। अब स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगेंगे। यही वजह है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए नाश्ता का प्रबंध करने के लिए कहा गया है। आयुक्त के द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि सूत्रों से पता चला है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र स्कूल में टिफिन लाने में सक्षम नहीं होते हैं, यही वजह है कि उन्हें स्कूलों में ही नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इस के लिए संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों को आदेश जारी किया है।

डीपीआई जारी करेगा राशि
छात्रों के स्वल्पाहार के लिए डीपीआई द्वारा राशि जारी की जा रही है। बताया गया है कि हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के खाते में यह राशि कुछ ही दिनों में पहुंच जाएगी। इसके अलावा राशि का अभाव होने पर प्राचार्य शाला विकास निधि का भी उपयोग स्वल्पाहार के लिए कर सकेंगे।