लाइन लॉस व कैश कलेक्शन पर भड़के सीएमडी
रीवा | बकाया बिजली बिल वसूली पर जुलाई माह में पूरा जोर दिया जा रहा है। जून माह में लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने वाले रीवा सर्किल को जुलाई में फिर से 35 करोड़ से अधिक का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन आधा माह बीत जाने के बाद कलेक्शन का ग्राफ 20 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया। ऐसे में मंगलवार को आयोजित हुई वीडियो कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी ने सर्किल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। इतना ही नहीं लाइन लॉस अधिक होने पर भी नाराजगी जाहिर किया है। सीएमडी ने जुलाई माह में शत प्रतिशत टॉरगेट हासिल करने का सख्त निर्देश अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिया है।
उल्लेखनीय है कि रीवा सर्किल में पांच डिवीजन है। जिसके अंतर्गत करीब चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इन पर 266 करोड़ से अधिक एरियर्स बकाया है। जून माह में 44 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से करीब 23 करोड़ रुपये आ पाए थे। लिहाजा जुलाई माह में फिर से 35 करोड़ 79 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन 13 जुलाई तक करीब पांच करोड़ ही आ पाए हैं। ऐसे में मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंस में बिजली कंपनी के सीएमडी ने नराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यदि जुलाई माह का टॉरगेट पूरा नहीं हो पाया तो सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
40 प्रतिशत पर टिका है लाइनलॉसबताया जा रहा है कि रीवा सर्किल लाइन लॉस के मामले में पूरे पूर्व क्षेत्र में पहले पायदान पर है। यहां पर हर माह करीब 40 प्रतिशत बिजली लाइन लॉस या चोरी में जा रही है। सर्किल के सिटी डिवीजन में यह स्थिति 18 प्रतिशत के करीब है, जबकि अन्य डिवीजन में लाइनलॉस की पोजिसन 40 प्रतिशत के आसपास है। बावजूद इसके लाइन लॉस कम नहीं हो पा रहा है।