सतना से दिल्ली जाएगा किसानों का जत्था

सतना | अगामी 7 जनवरी से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने सतना से भी किसानों के जत्थे जाएंगे। आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली कूच करने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को टाउन हाल में भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई की बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंद्रजीत पाठक ने की। बैठक में सरकार द्वारा पारित कृषि कनूनों के विरोध में आगामी रणनीति तय की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी से जिले के किसान ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करा कर या अपने स्वयं के वाहनों से विभिन्न तिथियों पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसान अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग समूहों में रवाना होंगे। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड एवं मालवा अंचल के लगभग 5 से 10 हजार  किसान वहां पहुंच चुके हैं अब महाकौशल  एवं विंध्य क्षेत्र से किसानों के वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा। देश के किसानों को बिहार जैसी दुर्गति से बचाने के लिए अब मात्र यही एक रास्ता है। बैठक में जिला अध्यक्ष इंद्रजीत ने कहा कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होने के बाद भी किसानों तक यूरिया नहीं पहुंच पा रहा।

बैठक में नागौद ब्लाक की इकाई का पुनर्गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रदेश संगठन मंत्री द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि ट्रेनों का आवागमन कम होने से 12 सौ किलोमीटर दूर दिल्ली में पहुंच पाना यहां के किसानों के लिए एक व्याकुलता भरा क्षण है इसकी भरपाई अब अन्य साधनों से किसानों द्वारा की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से दिलीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, रामायण सिंह, चिंतामन कुशवाहा, राम लालू हर गौतम, ठाकुर प्रसाद सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

किसानों को भ्रमित न करे कांग्रेस 
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कामता पांडेय ने कहा है कि किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस पार्टी का छल कपट जनता के सामने आ चुका है। आंदोलन के नाम पर लोगों को भ्रमित ना करें कांग्रेस। श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दलों ने जिस प्रकार से भ्रम फैलाकर किसानों की बरगलाने की कोशिश की है उसको लोग जान चुके हैं।