इंतजार की घडिय़ा खत्म, सतना से इटारसी के बीच 8 से चलेगी लोकल मेमू ट्रेन

सतना। छोटे स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। दिल्ली-मुंबई जैसे देश के महानगरों की तर्ज पर लोकल मेमू ट्रेन के चलने का इंतजार खत्म हो गया है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन मे सतना से इटारसी के बीच एक मेमू ट्रेन  प्रारंभ की जाएगी। बताया गया कि अप-डाउन की  गाड़ी संख्या 05671/72 इटारसी-सतना पीएसपीसी स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से चलेगी। जिसमे डाउन गाड़ी संख्या 05671इटारसी-सतना पीएसपीसी स्पेशल इटारसी से सुबह 4.30 पर चलेगी जो सतना दोपहर 1.45 पर आएगी। वही अप गाड़ी संख्या 05672 सतना-इटारसी पीएसपीसी स्पेशल सतना से दोपहर 12.05 पर रवाना होगी जो इटारसी रात 10.50 पर पहुंचेगी।

पैसेंजर ट्रेन की तरह स्टॉपेज
बताया गया कि मेमू ट्रेन के स्टॉपेज सतना-इटारसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 51671/72 पैसेंजर की तरह ही होगें। मेमू 13 कोचों के साथ चलेंगी। जिसमे 11 सामान्य एवं दो एसएलआर कोच होगें। हलाकि इसकी अभी अधिक्रत जानकारी जार होनी बाकी है।पैसेंजर ट्रेनों की गति मेमू की तुलना में अपेक्षाकृत कम होती है। मेमू स्टेशनों पर रुकने के बाद जल्द रफ्तार पकड़ लेती हैं। पैसेंजर ट्रेनों को रुकने और गति पकड़ने में समय लगता है। इस वजह से ये अपनी यात्रा जल्द पूरी नहीं कर पाती हैं। ये ट्रेनें दोनों छोर से चलने में सक्षम होती है। इनके दोनों छोर पर इलेक्ट्रॉनिक इंजन लगे होते हैं। इस वजह से बार-बार इंजन बदलने की नौबत नहीं है। समय की बचत होती है। रैक के मेंटेनेंस की जरुरत कम होती है।