रीवा में सीएम ने खोला सौगातों का पिटारा: कचरा शोधन संयंत्र लोकार्पित, पेयजल के लिए 132 करोड़ की स्वीकृति

रीवा | पहड़िया में बनाए गए कचरा शोधन संयंत्र का प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण करते हुए कहा है कि इस संयंत्र में कचरे से खाद तथा बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आपकी जिंदगी बदलना है। रीवा का विकास अनवरत जारी है। विकास के लिए हम किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने मध्यप्रदेश को पंजाब के आगे निकाल दिया है। आने वाले दिनों में अकेला विंध्य पंजाब को पीछे छोड़ देगा।

रीवा जिले में समर्थन मूल्य पर 635 करोड़ रुपए की खरीदी हुई है जो सर्वाधिक है। उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास पैसे की कमी नहीं है। कमलनाथ पैसे का रोना रोते थे, परंतु जब मैं मुख्यमंत्री बना तो खजाना पूरी तरह से खाली था फिर भी हमने कोरोना संक्रमण काल के दौरान राशन की कमी नहीं होने दी है। श्री चौहान ने कहा कि पहड़िया की हाईस्कूल को क्षेत्रीय जनता की मांग पर हमने हायर सेकेण्ड्री करने की योजना बनाई है। अगले वर्ष स्कूल का हायर सेकेण्ड्री में उन्नयन हो जाएगा। 

कंदैला पेयजल के लिए स्वीकृत किए 132 करोड़
मुख्यमंत्री  ने बीहर नदी पर आधारित कंदैला ग्रामीण समूह पेयजल योजना के लिए 132 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उक्त योजना से 53 गांवों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना से पहड़िया क्षेत्र के लोगों को भी नल कनेक्शन से पानी मिलेगा। श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास सदैव यह रहा है कि शहर की तर्ज पर गांव का भी विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि रीवा विकास में किसी भी तरह से पीछे नहीं है। रीवा में इतने मॉल बन रहे हैं कि भोपाल में भी नहीं हैं।

मुख्यमंत्री आज सतना में  
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 26 जनवरी को रीवा से शासकीय वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11:45 बजे हवाई पट्टी सतना आयेंगे। सतना के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चैहान दोपहर 2:30 बजे हवाई पट्टी से प्लेन द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

पटवारी कार्यालय में नहीं मिला तो कलेक्टर पर कार्रवाई
कचरा संयंत्र के लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज से हमने मोबाइल में तीन नई शुरुआत की है। खसरा-खतौनी की नकल, आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र अब व्हाट््सएप के जरिए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब कार्यालय के चक्कर लोगों को नहीं लगाने पड़ेंगे वह 181 नंबर डायल कर अपने आधार नंबर को नोट कराएंगे और मोबाइल पर ही उन्हें प्रमाण पत्र मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन पटवारी कार्यालय में रहेगा। अगर वह कार्यालय में नहीं रहता तो पटवारी पर कार्रवाई नहीं की जाएगी बल्कि कलेक्टर पर कार्रवाई होगी।  उन्होंने कहा कि यहां पर कमिश्नर बैठे हुए हैं, सुशासन का मतलब बिना परेशानी के समय पर बिना लिए-दिए जनता को लाभ मिले। 

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक गिरीश गौतम, श्यामलाल द्विवेदी, केपी त्रिपाठी, नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, पंचूलाल प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय समेत कलेक्टर इलैया राजा टी, कमिश्नर राजेश कुमार जैन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, एसपी राकेश कुमार सिंह, आईजी उमेश जोगा सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।