टोंस हाइडल प्रोजेक्ट: किसानों को वापस होगी 800 एकड़ जमीन

सतना। जिले के रामपुर बघेलान अंतर्गत टोंस हाइडल प्रोजेक्ट की डूब से अप्रभावित भूमि की वापसी के प्रकरणों के शीघ्र निपटारे की उम्मीद जागी है। वर्षों से जमीन की वापसी की राह देख रहे किसानों को राहत की उम्मीद एसडीएम रामपुर बाघेलान संस्कृति शर्मा की पहल के बाद बधी है। बताया जाता है कि वापसी योग्य जमीन करीब आठ सौ एकड़ के करीब है। सिरमौर स्थित टीएचपी के कार्यालय मुख्य अभियंता के साथ एसडीएम रामपुर बाघेलान की हुई बैठक में भूमिस्वामियों को भूमि वापिस किए जाने संबंधित शीघ्र कार्यवाही किए जाने की चर्चा की गई। 

कोटर के 6 गांव से शुरुआत
हाइडल प्रोजेक्ट की डूब से अप्रभावित भूमि की वापसी के लिए जमीन के एवज में दी गई डीडी को जिन किसानों ने वापस कर पैसे लौटाए हैं, उन मामलों में प्राथमिकता से काम किया जाएगा। एक जानकारी के मुताबिक लगभग आठ एकड़ ऐसी जमीन है जो  डूब से अप्रभावित इसी जमीन को वापिस किया जाना है। अभी कोटर क्षेत्र के 6 गांवों से वापसी का काम शुरू हुआ है।