सतना के सिविल लाइन से भी सुंदर हो अक्षय वट चौराहा: कलेक्टर

सतना। कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को चित्रकूट का भ्रमण कर विकास के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान परिक्रमा मार्ग में दो स्थानों पर यात्री-प्रतीक्षालय बनाने कहा।  दोनों यात्री-प्रतीक्षालय मॉलन मंदिर के पास और वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने बनाया जाएगा। सिंह ने कामदगिरी चौराहा परिस्थित फारेस्ट डिपो का भी निरीक्षण किया।

परिक्रमा मार्ग में बनेंगे दो यात्री प्रतीक्षालय, डीएमएफ मद से होंगे निर्माण कार्य

विभाग की भूमि बाउण्ड्रीवाल बनाने, रोड चौड़ीकरण चौराहा का सौंन्दर्यीकरण कराने, समतलीकरण कराने तथा पेवर्स लगाने समुदायिक भवन बनाने का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए डीएमएफ से राशि प्रदाय करने की बात कही। उन्होंने चौराहों के सौन्दर्यीकरण पर कहा कि अक्षय वट वाईपास चौराहे का ऐसा सौन्दर्यीकरण किया जाना चाहिए, कि वह सतना के सिविल लाइन चौराहे से भी सुंदर नजर आने लगे। 

निमार्णाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान निमार्णाधीन तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय स्थल की साफ-सफाई, समतलीकरण कराने, रास्ता निर्माण कराने के साथ निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। चित्रकूट भ्रमण के दौरान रजौला में कर्बी तिराहा, सती अनुसुईया तिराहा एवं गुप्त गोदावरी तिराहे का जायजा लिया। इस मौके पर वन मंडल अधिकारी राजीव मिश्रा, एसडीओ वन मंडल जीआर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एचके धुर्वे, तहसीलदार सुधाकर सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमाकांत शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।